*चौकीदार से रिश्वत लेते प्राचार्य गिरफ्तार*
विजय बारिया पिता श्री जालम बारिया, उम्र 21 वर्ष चौकीदार शासकीय महाविद्यालय कानवन जिला धार
डॉ मंजू पाटीदार पति सुनील पाटीदार उम्र 42 वर्ष पद सहायक प्राध्यापक एवं प्रभारी प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय कानवन जिला धार
*रिश्वत राशि-* 9,000/- रू.
*विवरण* :-
धार/भोपाल
चौकीदार से वेतन निकलवाने रिश्वत मांगने पर प्राचार्य को पकड़ा सितंबर से दिसंबर 2024 तक 4 महीने का वेतन निकाल देने के लिए आरोपिया द्वारा ₹13,000 रिश्वत राशि की मांग की जा रही थी, जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा दिनांक 26.02.2025 को श्री राजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक, विपुस्था, लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को की गई।
सत्यापन में शिकायत सही पाये जाने पर आज दिनांक 01.03.2025 को ट्रैपदल का गठन किया गया और आरोपी को आज दिनांक 01.03.2025 आवेदक से 9,000/- रुपये रिश्वत राशि लेते हुये कार्यालयीन कक्ष में रंगे हाथों पकड़ा गया।
आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें