ब्रह्मकुमारी केंद्र का हुआ भूमि पूजन बनेगा अपना भवन
Topstarnews.in
गंजबासौदा,
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के उप सेवा केंद्र के भवन निर्माण का भूमि पूजन विधायक हरि सिंह रघुवंशी, पूर्व संसदीय सचिव अजय सिंह रघुवंशी, नगर की प्रथम नागरिक नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव, श्वेतांबर समाज के अध्यक्ष विमलचन्द ओसवाल गंजबासौदा उप सेवा केंद्र की संचालिका कौशल्या बहन के आथित्य में संपन्न हुआ*
कौशल्या बहन ने कहा कि
परमपिता परम सतगुरु परमात्मा की प्यारी संतानों मेरे प्यारे भाइयों बहनों मंच पर सभी विराजमान मेरा परिवार है मेरे सब बड़े ही भाई है हमारे आज इस कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाने के लिए अमूल्य समय अमूल क्षण जो परमात्मा के कार्य में दिया और इसका जो परमात्मा को करना है वो ही करेंगे जैसे हम इस भूमि पर बैठे हैं यह भूमि हमको देंगे कि शिव बाबा को अपना कार्य करना है तो वह किसी को भी निमित्त बनाकर अपना कार्य करा लेता है इसको बनाने के लिए जो बात आती है कि अब यह बाबा ने हमको गिफ्ट दिया है और इस गिफ्ट में हम जो सेवा करें बाबा का नाम रोशन करें और यहां हमारी जो तहसील की आत्मा है उनका कल्याण हो वह सभी तनाव मुक्त जीवन का यहां आकर अनुभव करेंगे इतना ही नहीं यहां पर आत्माओं को परमात्मा के साथ संबंध जोड़कर जो अनेक जन्म का अधिकार आने वाली स्वर्ग नई दुनिया में प्राप्त होगा उसका भी वीडियो परमात्मा के पास पूर्ण है सभी माउंट आबू होकर आए हैं तो वहां पर जब शांति वन बना था पांडव भवन और सेवाओं का विस्तार बहुत हुआ तो फिर यह हुआ कि ज्ञान सरोवर बना तो वह भी छोटा बना लेकिन नीचे शांति वन बड़ा बना है तो इतना बड़ा जो काम है वह इतना आसान नहीं होता इसलिए जो सहयोगी आत्माएं है जो अनेका अनेक कार्यों में सहयोगी बनती रहती है हमारी आदरणीय प्रकाशमणि दादी जी ने कहा कितना बड़ा जो कार्य होने जा रहा है तो यह संभव हो और भोज भी ना हो वैसा कोई उपाय निकाला उन्होंने भी पूछा बाबा से और यही बाबा ने इशारा दिया कि कार्य तो शिव बाबा का है आप सब हल्के हो जो करना मुझे है
विधायक हरिसिंह रघुवंशी ने कहा,
कि ब्रह्माकुमारी का उप सेवा केंद्र का भवन निर्माण होने के लिए शुभकामनाएं देता हूं दीदी वास्तव मैं
पुनीत कार्य होने जा रहा है जरूरी है
बहुत जल्दी भवन बनकर तैयार होगा ईश्वर कोई भी काम हाथ में लेते हैं बहुत जल्दी उसको पूरा करते हैं हम सबको आसपास के लोगों को उसका बहुत अच्छा लाभ मिलेगा
श्रीमती शशि अनिल यादव ने कहा
ईश्वर से प्रार्थना करती हूं जहां पर हमेशा सरस्वती विराजमान रहे हाथों में लक्ष्मी रहे हृदय में परमात्मा का वास रहे तो कोई काम कठिन नहीं होता शिव बाबा की जय हो सबके स्वस्थ स्वास्थ्य की कामना करती हूं सब की प्रसन्नता की कामना करती हूं
समाज सेवी डॉक्टर विमल चन्द ने कहा कि मुझे पहले भी दो बार माउंट आबू जाने का सौभाग्य मिला पहले घूमने का मन होता है बोलते रहते थे त्याग तपस्या अभी ऐसा नहीं है कि खाली दिखावा नहीं है बहुत ही समर्पित लोग वहां देखें
जितना विकास हो रहा है वह शिव बाबा के द्वारा हो रहा है जिसने यह जमीन भूमि दान में दी है में उनको भी बहुत-बहुत बधाई दूंगा बहुत-बहुत शुभकामनाएं दूंगा और इसी आशा के साथ शिव बाबा जाने जाते हैं हम सब जो उनसे प्रेम करते हैं वह अधिक से अधिक कोशिश करें कि हम उनके रास्ते पर चल सके जिससे उनका हमारे ऊपर हमेशा आशीर्वाद बना रहे इसी के साथ सभी को बहुत-बहुत बधाई
अजय सिंह ने कहा
कौशल्या बहन के प्रयासों से हम जहां माउंट आबू जाते हैं जहां जहां भी हम कार्यक्रमों में जाते थे आज वह स्थान गंजबासौदा ने भी ले लिया है और गंजबासौदा में भी एक अच्छा भवन तैयार करेंगे जहां हम सब लोग मिलकर बाबा का बाबा की आराधना कर सके और इसका लाभ ले सके उन्ही के प्रयासों से हमको आगे बढ़ने का मौका मिला है हमने सब जानकारियां ली है हमारे और कई साथी भी यहां से गए हैं माउंट आबू के मुझे भी दो बार जाने का मौका मिला है भावनाओं के अनुसार इसमें जो सामग्री देगा जो पैसे दे सकता है वह पैसे देगा और इसमें जो समय दे सकता है वह समय दे और सब लोग मिलकर इस भवन को इस स्थान को हम जल्दी से जल्दी कम समय में बनाने का प्रयास करेंगे जिससे कि हम सबको इसका लाभ मिल सके और जिन जिन लोगों का इसमें जो योगदान रहेगा सभी को मैं अपनी ओर से बधाई देता हूं और आशा करता हूं सब लोग इसमें प्रयास करें और जो यहां नहीं है उनसे भी प्रयास करें कि बे भी जुड़े और इस भवन को जल्दी से जल्दी बनाने का प्रयास करे
कार्यक्रम का संचालन चंद्र कुमार तारण ने किया एवं आभार व्यक्त करते हुए अशोक जैन ने कहा ब्रह्माकुमारी सेंटर का भवन निर्माण होने जा रहा है उसमें मुझे इस बात की खुशी है कि विधायक जी से लेकर अजय दादा शशि यादव भाभी जी सब लोग आए ऐसा ही सिलवानी में 40 बाई 50 का सेंटर आज पूरा बन चुका है परमपिता परमेश्वर के लिए कहते हैं ब्रह्माकुमारी में सिर्फ स्पिरिचुअल ज्ञान है आत्मा से आत्मा का ज्ञान है ऐसा मैंने और कोई संस्था में नहीं देखा ना किसी धर्म में देखा है
इस मौके पर मुन्ना मामा,भगवान सिंह रघुवंशी दद्दू ,डॉ आर सी शर्मा, एस एन गौर, एडवोकेट सत्यनारायण शर्मा, समाजसेवी सुरेश तनवानी, श्रीमती सरिता रघुवंशी, रवि चौरसिया ,नीरज जैन, बी के राजकुमार बी के रानू भाई,हरि बाबू अग्रवाल, महेंद्र सिंह सूर्यवंशी , सुनील पिंगले सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक एवं माताएं बहने उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें