29-30 मार्च को भोपाल में संत नामदेव महाराज की प्रतिमा होगी स्थापित
नामदेव समाज विकास परिषद मध्यप्रदेश भोपाल की बैठक आयोजित
भोपाल,
माननीय अध्यक्ष इंजी. अरुण नामदेव महोदय के निर्देशानुसार नामदेव समाज विकास परिषद मध्यप्रदेश भोपाल पंजीयन क्रमांक 3315/73 की बैठक भोपाल के जवाहर चौक स्थित नामदेव सामुदायिक भवन में दिनांक 9 मार्च 2025 रविवार को दोपहर 1 बजे आयोजित की गई। जिसमें अध्यक्ष इंजी. अरुण नामदेव द्वारा पूर्व बैठक के लिए गए निर्णय पर विस्तार से चर्चा की गई। इस चर्चा में तय किया गया कि संत नामदेव महाराज का मंदिर जिसे इंदौर के मुकेश नामदेव ने बनवाया है। जिसमें 29-30 मार्च 2025 को संत नामदेव प्रतिमा की
स्थापना की गई जाएगी। वहीं नामदेव सामुदायिक भवन में छत्तरपुर के संजय नामदेव द्वारा बनवाए गए कमरों का उद्धाटन भी किया जाएगा। साथ ही इस दौरान दो दिवसीय समारोह में 29 मार्च को कलश यात्रा का आयोजन होगा, कई प्रतियोगिता होगी, युवक-युवती का परिचय सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे, यह पूरा समारोह धार्मिक होगा। वहीं कार्यक्रम के लिए प्रति रविवार को कार्यक्रम के लिए बैठक का आयोजन किया जाएगा। वहीं समारोह में संत नामदेव महाराज के 16वें वंशज भी समारोह में पधारेंगे। साथ ही देश भर से पाँच संत और समाजिकबंधु पधारेंगे। जिनके स्वागत की तैयारी व समारोह की तैयारी ज़ोरों पर चल रही है। इस बैठक में मुख्य रूप से परिषद के संरक्षक अवधनारायण नामदेव, कोषाध्यक्ष ओपी नामदेव, संयोजक गिरीश वर्मा, महामंत्री तरुण चूड़ामणी, भवन प्रभारी, ऊषा नामदेव, इंदौर से सुरेश परमार, सुभाष नामदेव, सदस्य अवदनारायण नामदेव, भगवान सिंह नामदेव, राकेश नामदेव, वकील विष्णु नामदेव, पत्रकार आशीष नामदेव आदि लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें