ग्वालियर में नामदेव क्षत्रिय समाज ग्वालियर द्वारा रंगपंचमी- महोत्सव को बडे़ ही धूमधाम से संपन्न किया गया
Topstarnews.in
ग्वालियर,
क्षत्रिय समाज ग्वालियर चंबल संभाग द्वारा नामदेव समाज का होली मिलन समारोह एवं रंगपंचमी समारोह वर्ष- 2025 रंगोंत्सव को बडे़ ही हर्षोल्लास से मनाया गया सर्वप्रथम राधाकृष्ण नामदेव मंदिर पर भगवान श्री राधाकृष्ण एवं मंदिंर की सभी प्रतिमाओं पर एवं संत नामदेव के चित्र पर रगंगुलाल लगाकर प्रसादी भोग लगाया और पुष्पमाला अर्पित कर पूजा -अर्चना की
इस अवसर पर नामदेव समाज ग्वालियर के विभिन्न क्षेत्र लक्ष्मन तलैया,ट्रांसपोर्ट नगर,बहोडापुर,पुरानी छावनी,लश्कर गोरखी नाका,गोल पहाडिया,बायपास,दीनदयाल नगर,पिंटोपार्क,गोले का मंदिर,किलागेट ग्वालियर, कालपी ब्रिज कालोनी, मुरार,कुम्हरपुरा ठाठीपुर आदि जगहों के अलावा बिल्हैटी,पटारा,बामोर ,मुरैना,भिंड,मालनपुर,दतिया,झांसी,सहित अधिकांश समाजसेवियों एवं समितियों ने उपस्थिति दर्ज कराई
एवं समाज की अनेकानेक महिलाओं ने भी बढ़चढकर हिस्सा लिया और एवं एक दुसरे को रंगगुलाल लगाकर उत्सव का आंनद लिया
इस अवसर पर आयोजन में विशेषकर समाजसेवियों ने बैठक ली और नवनिर्मित सामुदायिक भवन को तैयारियां को लेकर बाउंड्री एवं बाकी के निर्माण कार्य हेतू अनेक समाजसेवी ने बढ़चढकर हिस्सा लिया एवं निर्माण कार्य के लिये 2 लाख तक सहयोग राशि एवं निर्माण सामग्री को एकत्र कर सर्वसम्मति से स्वीकृत किया
एवं कई समाज विकास कार्यों का उल्लेख कर समाज कि सर्वसम्मति से ग्वालियर के दिलीप सिंह नामदेव (पावई वाले) को नामदेव क्षत्रिय समाज ग्वालियर का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया इस अवसर पर समाज के समस्त समाजसेवियों ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दिलीप जी नामदेव को पुष्प माला पहनाकर सामुहिक रुप से शुभकामनाएं दी एवं रंग गुलाल उड़ाकर रंगोंत्सव कार्यक्रम कों ब्रज-धाम होली का माहौल बनाया
समाज कि महिला मंडल समाजसेवियों ने भी फाग गीतों से सजाकर आयोजन को रगंमय बनाया एवं रंग बरसाकर रंग उत्सव कि बधाई एवं शुभकामनाएं दी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें