मेडिकल काॅलेज को सुपर स्पेशलिस्ट बनाने की सभी व्यवस्थाएं पूरी की जाएंगी - केन्द्रीय मंत्री चौहान - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 23 मार्च 2025

मेडिकल काॅलेज को सुपर स्पेशलिस्ट बनाने की सभी व्यवस्थाएं पूरी की जाएंगी - केन्द्रीय मंत्री चौहान

मेडिकल काॅलेज को सुपर स्पेशलिस्ट बनाने की सभी व्यवस्थाएं पूरी की जाएंगी - केन्द्रीय मंत्री  चौहान

Topstarnews.in

विदिशा केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय विदिशा में रक्त केन्द्र भवन का फीता काटकर लोकार्पित किया व ब्लड बैंक में संधारित व्यवस्थाओं का अवलोकन किया है।

                केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने रक्त भवन के लोकार्पित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि विदिशा मेडिकल काॅलेज को सुपर स्पेशलिटी बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडी जाएगी। उन्होंने मेडिकल काॅलेज के चिकित्सको सहित अन्य सभी स्टाफ से कहा कि सेवा भाव से कार्य करें ताकि मरीज यहां से जाने के बाद भी आपकी सेवाओं को जीवन पर्यन्त तक याद रखें।

                केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने ब्लड बैंक हेतु मेडिकल काॅलेज में किए गए प्रबंधो को रेखांकित करते हुए कहा कि शीघ्र ही मेडिकल काॅलेज में विद्यार्थियों की सीट बढाने का प्रयास किया जाएगा। 750 बिस्तरा के इस अस्पताल में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की तमाम पूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेडिकल काॅलेज को शीघ्र ही एमआरआई सहित अन्य सुविधाएं संचालित हो सकें इसके लिए आवश्यक उपकरणों के साथ-साथ मेडिकल काॅलेज में दाखिल लेने वाले विद्यार्थी व स्टाफ के लिए आवश्यक आवासीय व्यवस्था व आॅडिटोरियम बनाए जाने हेतु सहमति व्यक्त की है।

                केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेडिकल काॅलेज में ब्लड बैंक के संचालन होने से अब विभिन्न प्रकार की जांचो के लिए भोपाल जाने की आवश्यकता नहीं पडे़गी। सभी सुविधाएं इसी परिसर मंे उपलब्ध होगी। इससे पहले कार्यक्रम को विदिशा विधायक श्री मुकेश टण्डन ने सम्बोधित करते हुए मेडिकल काॅलेज की सुविधाओं को रेखांकित किया। वहीं मेडिकल काॅलेज के डीन डाॅ मनीष निगम ने चिकित्सा महाविद्यालय में रक्त लायसेंस प्राप्ति से लेकर 750 बिस्तरा में परिवर्तित होेने की जानकारियां प्रतिवेदन के माध्यम से प्रस्तुत की। वहीं मेडिकल काॅलेज के लिए अन्य आवश्यकताओं की और ध्यान आकर्षित कराया है।

                रक्त केन्द्र के लोकार्पण कार्यक्रम में कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रेपूर्व विधायक श्रीमती राजश्री सिंह के अलावा श्री महाराज सिंह दांगीश्री राकेश शर्माअन्य जनप्रतिनिधि तथा कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंहपुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के अलावा अन्य विभागो के अधिकारी व मेडिकल काॅलेज के चिकित्सगण तथा स्टाफ समेत गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज