किन्नर समाज ने पुलिस को दिया ज्ञापन ट्रेनों में अवैध वसूली करने वाले नकली किन्नरों को पुलिस क्यों नहीं करती गिरफ्तार - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 23 मार्च 2025

किन्नर समाज ने पुलिस को दिया ज्ञापन ट्रेनों में अवैध वसूली करने वाले नकली किन्नरों को पुलिस क्यों नहीं करती गिरफ्तार

किन्नर समाज ने पुलिस को दिया ज्ञापन ट्रेनों में अवैध वसूली करने वाले नकली किन्नरों को पुलिस क्यों नहीं करती गिरफ्तार
Topstarnews.in
, गंजबासौदा,
आदर्श  हत्याकांड में सामने आया किन्नर समाज 
किन्नर समाज के मुखिया मुन्ना नायक ने आज अपने किन्नर साथियों के साथ सिटी कोतवाली पहुंचकर पुलिस अधीक्षक के नाम एसडीओपी तथा थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया और कहा की उनके निवास पर तहकीकात करने पुलिस पहुंची थी आदर्श विश्वकर्मा की मौत को लेकर उनका कहना है नकली हिजड़े ट्रेनों में चंदा वसूली करते हैं और उन्होंने ही आदर्श विश्वकर्मा की ट्रेन में मारपीट की थी और चलती ट्रेन से नीचे गिरा था दूसरी ओर विश्वकर्मा समाज द्वारा भी सड़कों पर प्रदर्शन कर पुलिस को ज्ञापन देते हुए कहा कि किन्नर खुलेआम अवैध वसूली करते हैं और अब तो वह चंदा न देने पर मारपीट तथा हत्या भी करने लगे हैं त्योहारों एवं शादी विवाह के मौकों पर जबरन वसूली करते हैं मुंह मांगा चंदा न देने पर अभद्रता के साथ नग्न प्रदर्शन करने लगते हैं अब तो वह है सोने की अंगूठी हजारों रुपए की मांग करने लगे हैं जो निंदनीय तथा गलत है, रेलवे पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे हैं सवाल क्या पुलिस इन नकली हिजड़े किन्नरों से मिली हुई है क्या वजह है की ट्रेनों के अंदर वह खुलेआम गुंडागर्दी करते हैं और रेलवे पुलिस तमाशा देखती रहती है रेल प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज