विदिशा जिले में पहली बार गिद्ध को जियो टेक कर छोड़ा गया
Topstarnews.in
विदिशा,
वन मंडल विदिशा के एवं रायसेन के अंतर्गत हलाली डैम के नजदीक एक *यूरेशियन प्रजाति का गिद्ध को जीपीएस का टैग* लगाकर छोड़ गया है ।विदिशा जिले के अंतर्गत विगत माह में हुई गणना में गिद्धों की विभिन्न प्रजातियां मिली थी एवं संख्या में वृद्धि देखने को मिली थी उसी के फल स्वरुप वन मंडल अधिकारी विदिशा के द्वारा एवं भोपाल से आएं प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री असीम श्रीवास्तव एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी श्री शुभरंजन सैन की उपस्थिति में गिद्ध को जिओ टेक कर छोड़ा गया है ।
वन मंडलाधिकारी श्री हेमंत यादव ने बताया कि विदिशा जिले में पहली बार इस प्रकार का प्रयोग किया गया है ,जो निश्चित रूप से गिद्धों के संरक्षण एवं संवर्धन में एक पहल होगी ।
प्रदेश व्यापी गणना में विदिशा जिले में गिद्धों की उपस्थित संख्या में ही नहीं बल्कि विभिन्न प्रजातियों के गिद्ध भी यहां वृध्दि पाई गई है।
वन मंडल अधिकारी हेमंत यादव द्वारा विदिशा जिले में लगातार नवाचार किया जा रहा है जिसके परिणाम सामने आ रहे हैं प्रदेश में गिद्धों की जिओ टैगिंग इसके पूर्व पन्ना में हुई थी और अब विदिशा जिले में हुई है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें