पंचतत्व ने पक्षियों के जलपात्र वितरित कर, किया नववर्ष का स्वागत - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 31 मार्च 2025

पंचतत्व ने पक्षियों के जलपात्र वितरित कर, किया नववर्ष का स्वागत


Topstarnews.in
गंजबासौदा,
गंज बासौदा।  पंचतत्व संरक्षण समिति हर वर्ष नवसंवत्सर गुड़ी पड़वा के दिन से पक्षी चेतना अभियान के अंतर्गत प्यासे पक्षियों के  लिए पानी , मुट्ठी भर दाने तथा विचरते पशुओं के लिए  जल पात्र (मिट्टी से बने सकोरे ) ओर पानी की टंकी रखकर ओर वितरित कर नव वर्ष का स्वागत करती है, इस वर्ष भी पंचतत्व ने यह कार्यक्रम समिति के सदस्यों के साथ नगर के पत्रकारों को अतिथि बनाकर स्थानीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया। जिसमें अतिथियों द्वारा पर्यावरण की परम्परा अनुसार पृथ्वी पूजन कर सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तत्पश्चात समिति की महिला सदस्य श्रीमती रीता भावसार, श्रीमती रानू सिंह, श्रीमती नीलू चौबे ओर श्रीमती दिव्या बैसाखिया द्वारा अतिथियों का तिलक लगाकर मिट्टी से बने सकोरे भेंट कर स्वागत ओर सम्मान किया, समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह दांगी ने समिति की प्रस्तावना रखकर बताया कि पंचतत्व वर्षभर में तीन मुख्य कार्यक्रम करती है जिसमें यह  नवसंवत्सर गुड़ी पड़वा पर पक्षी चेतना अभियान एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, इस दिन से समिति प्यासे पक्षियों के दाना पानी पर प्यासे पशुओं को पानी की व्यवस्था करना शुरू कर पूरी गर्मी यह पुण्य कार्य करती रहती है इसमें नागरिकों का ओर समिति के सदस्यों का भी सहयोग हमेशा बना रहता है, वहीं वरिष्ठ पत्रकार गोविंद नायक जी ने पंचतत्व के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हमारे शहर में उपलब्ध बेतवा नदी का पानी भी कम होने लगा है, आज नहीं तो कल हम सब भी जल न होने से परेशान होंगे इसलिए है सभी इसकी चिंता करना चाहिए वरिष्ठ पत्रकार डॉ. डी पी शर्मा ने पंचतत्व के पर्यावरण हित के कार्यों में सहयोग देने को जोर दिया, नगरपालिका me सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने पंचतत्व समिति ने पाराशरी नदी के कायाकल्प अभियान की  महत्वपूर्ण भूमिका को सराहा और कहा आज पंचतत्व समिति ने पक्षियों के लिए नया प्रस्ताव बर्ड हाउस बनाने का रखा वह भी सराहनीय है जिसे नगरपालिका द्वारा शीघ्र दोनों स्थानीय पार्क लक्ष्मी बाई उद्यान और मदनलाल जी मिश्र उद्यान में बनाए जाएंगे , पंचतत्व समिति के प्रमोद सिंह राजपूत ने कहा कि पंचतत्व अकेले पर्यावरण नहीं बचा सकती पर हम सब लोग पंचतत्व का सहयोग कर पर्यावरण बचा सकते हैं, समिति  पूरी गर्मी सकोरे ओर होदी रखती है।
समिति द्वारा पिछले लगाए पौधों में नंदीपुरा योगेंद्र कटियार फार्म हाउस में 10 हजार पेड़ों का जंगल, शासकीय अस्पताल के पीछे 43 विशालकाय पेड़, एस जी कॉलेज में लगातार चार वर्षों में 50 बड़े पौधे अपना आकार लेते हुए दिखाई देते हैं, जिसमें जन सहयोग भी रहता ओर जिस किसी को यह जल पात्र चाहिए हो वह पंचतत्व संरक्षण समिति से प्राप्त कर सकते हैं, समिति का 2000 सकोरे बांटने का लक्ष्य है, समिति के सदस्यों ने सभी को सकोरे भेंट किए और राहुल शर्मा लमन्या ने समिति से प्यासे  पशुओं की  टंकी प्राप्त कर सहयोग किया संचालन प्रमोद सिंह राजपूत ने किया कन्या विद्यालय के प्राचार्य प्रभात श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर ज्ञान प्रकाश भार्गव,राकेश खंडेलवाल, विमल जैन, विजय अग्रवाल, महेंद्र ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, शैलेन्द्र दीक्षित,निर्मल जैन, संदेश जैन,मनोज राठौर,  संजय भंडारी,राकेश पुरोहित, संदीप जेथली ,संदीप रावत, अशोक भावसार,विजय ठाकुर,मनीष श्रीवास्तव, रवि गुप्ता,अरविंद गुप्ता, बृजेंद्र दांगी, वीरेंद्र दांगी, अरुण शर्मा, रणधीर दांगी,हर्षल,अमित चौकसे,भगवान सिंह, शिवनारायण सक्सेना , कैलाश चौरसिया, महेश तिवारी,निर्मल सेन,  आदि उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज