ऑल प्रगतिशील पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन मध्य प्रदेश का होली मिलन समारोह आज - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 24 मार्च 2025

ऑल प्रगतिशील पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन मध्य प्रदेश का होली मिलन समारोह आज


Topstarnews.in
गंजबासौदा,
ऑल  प्रगतिशील    पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन मध्य प्रदेश के प्रांतीय सचिव जगदीप सिंह ने बताया की पेंशनर्स होली मिलन समारोह 24 मार्च को सुधीर दुबे के फार्म हाउस बाकड़े हनुमान जी के सामने रखा गया था वह बढ़कर दिनांक 24 मार्च 2025 समय 1:00 बजे से 3 बजे तक रखा गया है
 सभी पेंशनर्स सदस्यों से अनुरोध है कि वहा समय पर पधारकर कार्यक्रम को सफल बनावे अपील करने वाले गोविंद श्रीवास्तव कैलाश नामदेव ओमप्रकाश श्रीवास्तव अब्दुल वहाब सिद्दीकी मुकेश कंचन राजकुमार पाराशर राजेश रिछारिया रमेश यादव रवि लोहिया जिनेश जैन द्वारका चौरसिया आदि

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज