केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने स्वयं की फार्मर आईडी बनवाई पहुंचे फार्म हाउस, फायदे बताए - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 14 अप्रैल 2025

केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने स्वयं की फार्मर आईडी बनवाई पहुंचे फार्म हाउस, फायदे बताए


फार्मर आईडी अवश्य बनवाएं किसान ताकि योजनाओं और सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने में परेशानी ना हो - शिवराजसिंह 

केंद्रीय कृषि मंत्री  चौहान ने स्वयं की फार्मर आईडी बनवाई

विदिशा के खाम बाबा स्थित अपने फार्म हाउस पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान
Topstarnews.in
विदिशा, द
    केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने विदिशा के खाम बाबा स्थित फार्म हाउस पहुंचकर स्वयं की फार्मर आईडी बनवाकर विदिशा जिले के सभी किसान बंधुओं से फार्मर आईडी बनवाने की अपील की है, ताकि उन्हें शासन की समस्त योजनाओं और सुविधाओं का लाभ फार्मर आईडी के माध्यम से मिल सके।
    केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूरे देश में फार्मर आईडी बनाए जाने के लिए अभियान जारी है। अब तक साढ़े 5 करोड़ किसानों की फॉर्मर आईडी का कार्य किया जा चुका है। मध्यप्रदेश में ही 78 लाख किसानों की फार्मर आईडी बन चुकी है। शेष अन्य रह गए किसानों से उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि किसान बंधु फार्मर आईडी अवश्य बनवाएं ताकि उन्हें शासकीय सुविधाओं और विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके।
    केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने फार्मर आईडी जनरेट करने के उपरांत मीडिया कर्मियों को अवगत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में किसान पहचान पत्र डिजिटल क्रांति का लाभ किसानों तक पहुंचे इसके लिए देश में डिजिटल कृषि मिशन प्रारंभ किया गया है। इसी के अंतर्गत प्रत्येक किसान का पहचान पत्र फार्मर आईडी बनाई जा रही है। फार्मर आईडी में किसानों से संबंधित सभी जानकारी एक जगह दर्ज होगी। किसान के नाम कौन सी जमीन है, उसका खसरा नंबर क्या है, परिवार में कितने सदस्य हैं, खेत की मिट्टी का स्वास्थ्य कैसा है, कौन-कौन से तत्व हैं, क्या कमियां है और गाय, भैंस, बकरी इत्यादि का विवरण एक ही आईडी में दर्ज होगा। सारी जानकारी किसान से संबंधित एक ही जगह होगी तो इससे किसानों को फायदा मिलेगा। शासन की योजनाओं का लाभ लेने में कोई परेशानी नहीं होगी। दस्तावेज लेकर यहां-वहां भटकना नहीं पड़ेगा।
       केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा कि पहले किसानों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने या अन्य सुविधाओं का लाभ लेने में समय लगता था। किसानों को परेशानियां होती थी लेकिन अब किसानों की सारी जानकारी फार्मर आईडी के माध्यम से एक ही जगह दर्ज होने से उन्हें सुविधा होगी। बैंकों में फार्मर आईडी दिखाकर ऋण के लिए अर्जी दे सकेंगे। जिससे बैंक उन्हें ऋण स्वीकृत कर सकेगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि का सीधा लाभ किसानों के बैंक खातों में पहुंचेगा। एमएसपी पर फसल विक्रय के लिए भी सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही साथ फसल बीमा का लाभ भी बिना किसी परेशानी के किसानों को मिल सकेगा। इन सभी योजनाओं का लाभ किसानों का फार्मर आईडी से पारदर्शी तरीके से मिलेगा विशेषता जमीन के कागजों में हेर-फेर की संभावना नहीं होगी।
    केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को उनकी फार्मर आईडी जनरेट हो जाने के उपरांत अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर ने फार्मर आईडी का प्रिंट आउट प्रदाय किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व मीडिया कर्मी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज