कलेक्टर अंशुल गुप्ता के सख्त निर्देश पर कुरवाई में रेत के अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई पनडुब्बी ट्रेक्टर जेसीबी जप्त, - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025

कलेक्टर अंशुल गुप्ता के सख्त निर्देश पर कुरवाई में रेत के अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई पनडुब्बी ट्रेक्टर जेसीबी जप्त,

नए कलेक्टर अंशुल गुप्ता के सख्त निर्देश पर कुरवाई में रेत के अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई
Topstarnews
अशोक वैरागी 
विदिशा। खनिज विभाग ने
कुरवाई क्षेत्र की ग्राम लेटनी में बेतवा नदी से पनडुब्बी और पोकलेन और ट्रैक्टर ट्राली को किया जप्त, जप्ती की कार्यवाही कर पोकलेन मशीन और पनडुब्बी सहित ट्रैक्टर ट्रॉली पहुंचाई कुरवाई थाना। कार्रवाई में जिला खनिज अधिकारी मेहताब सिंह रावत, सहायक जिला अधिकारी पंकज वानखेड़े, खनिज निरीक्षक राजीव कदम और विदिशा होमगार्ड के जवान शामिल हैं।
 सूत्रों से एमपी धमाका को जानकारी मिली है कि तत्कालीन कलेक्टर रोशन कुमार सिंह तो फटकार से भी काम चला लेते थे, लेकिन अब जो आए हैं अंशुल गुप्ता साब।
उनके पास से कोई फाइल बगैर कार्रवाई के नहीं लौटने वाली। जल्द हो सकता है सूबे में फेरबदल 3 साल से ज्यादा जमें हटाये जा सकते हैं सूत्र

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज