विदिशा,
शिक्षा का मामला हो या स्वास्थ्य का जिले में हाल वेहाल है पूरे जिले में गली गली दारु अबोध बिक रही मंदिर स्कूल के पास ठेके है ओर बचे किसान तो वो भी रिश्वत के फेर में लगातार आ रही शिकायतों के बाद वायरल वीडियो से मचा हड़कंप जानकारी अनुसार नाम न छापने की शर्त पर किसानों ने बताया की हर जगह किसानों से सर्वेयर द्वारा पैसे ऐंठें जाते हैं शिकायत करने पर भी कार्यवाही नहीं होती केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान के क्षेत्र के यह हाल तो पूरे प्रदेश के क्या होगें
किसानों की उपज पास करने के एवज में ली जा रही रिश्वत
वीडियो हुआ वायरल
सिरोंज के
निधि वेयर हाऊस का मामला बताया जा रहा है
जहां किसानों की उपज पास करने के एवज में सर्वेयर किसानों से पैसों की मांग करते हैं।
पैसे नहीं देने पर उपज पास नहीं की जाती
जागरुक किसानों ने कार्यवाही की मांग मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह से की है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें