नगर पालिका में नपा अध्यक्ष ने किया औचक निरीक्षण
दुकानदार तह सीमा में ही करें अपना व्यवसाय
Topstarnews.in
गंजबासौदा
अतिक्रमण पर सख्त हुई नगरपालिका
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव ने नगर पालिका का औचक निरीक्षण किया और काम पर अनुपस्थित पाए जाने वाले कर्मचारियों की गैर हाजिरी लगाए जाने के निर्देश दिए। यही नहीं वे नपा के सभी विभागों में पहुंची और संबंधित अधिकारी कर्मचारियों के कामों की मॉनिटरिंग की ताकि नपा आने जाने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न उठानी पड़े।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव ने नपा का औचक निरीक्षण करने के बाद स्टेशन से लेकर नेहरू चौक तक सड़क के दोनों ओर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों और हाथ ठेला संचालकों को तय सीमा में रहकर अपना व्यवसाय करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने अमानक पॉलिथीन को भी जप्त करवाया। उन्होंने सभी से कचरा गाड़ी में ही अपना-अपना कचरा डालने की भी बात कही। इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज यादव, पार्षद नारायण सोनी, संजय भावसार, जगदीश व्यास, शुभम रघुवंशी, फीडबैक फाउंडेशन के पीयूष, नपा के स्वास्थ्य अधिकारी जावेद भाई स्वच्छता अधिकारी सहज तेंगुरिया के अलावा अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें