थाना परिसर में घुसकर मुंसी को मारी गोली, संजय गांधी अस्पताल में भर्ती
Bhopal,
सतना/ रीवा
मध्य प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद…थाने के बैरक में पुलिस कर्मी को मारी गोली घटना मध्य प्रदेश के सतना जिले के जैतवारा थाना परिसर की है. जहा देर रात करीब 12 बजे एक युवक ने खाना खाने बैठे हेड कांस्टेबल प्रिंस गर्ग को गोली मार दी. गोली मारने के बाद युवक फरार हो गया. मध्य प्रदेश में अपराधियों के हौसले कितने बढ़ गए हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एक अपराधी ने थाने में घुसकर पुलिस कांस्टेबल को गोली मार दी. गोली कांस्टेबल के कंधे में लगी, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद संजय गांधी अस्पताल रीवा भेजा गया जहा उनका उपचार चल रहा है.
देर रात करीब 12 बजे जैतवारा थाना परिसर में खाना खाने बैठे हेड कांस्टेबल प्रिंस गर्ग को एक युवक ने गोली मार दी. गोली मारने के बाद युवक फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उधर, पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल प्रिंस गर्ग जैतवारा थाना परिसर स्थित बैरक में रहते हैं। रात को ड्यूटी से फ्री होने के बाद वह खाना खाने की तैयारी कर रहे थे, तभी उन्हें कमरे के बाहर से आवाज सुनाई दी. उन्होंने आवाज की तरफ देखा तो चेहरे पर नकाब बांधे एक युवक उनके सामने खड़ा था. गर्ग कुछ समझ पाते इससे पहले ही युवक ने उन पर पिस्टल से फायर कर दिया.
गोली उनके कंधे के पास लगी, गोली लगते ही युवक मौके से भाग निकला. इधर, घटना के बाद जैसे ही थाने के पुलिसकर्मियों को सूचना मिली तो वह हेड कांस्टेबल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. सीटी स्कैन कराया गया है. हालांकि सीटी स्कैन में गोली शरीर के अंदर नहीं मिली है। एहतियात के तौर पर हेड कांस्टेबल गर्ग को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। उनके साथ सिटी कोतवाली टीआई रावेंद्र द्विवेदी व अन्य पुलिसकर्मी भी गए थे। हेड कांस्टेबल की हालत स्थिर बताई जा रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें