पुलिस ने 2.12 लाख रुपये की अवैध शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दो फरार आरोपियों की तलाश जारी - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 30 अप्रैल 2025

पुलिस ने 2.12 लाख रुपये की अवैध शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दो फरार आरोपियों की तलाश जारी



थाना पथरिया पुलिस ने 2.12 लाख रुपये की अवैध शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दो फरार आरोपियों की तलाश जारी
महलुआ चौराहा/विदिशा 
क्षेत्र नं में बिक रही गली गली मोहल्ले मोहल्ले शराब बिकने की खबर के बाद जगा प्रशासन आबकारी की जगह पुलिस ने पकड़ी शराब 
थाना पथरिया पुलिस ने  मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रदीप सेन के कब्जे से 10 पेटी देशी मदिरा मसाला, 05 पेटी देशी मदिरा प्लेन और 09 पेटी पावर स्ट्रांग वियर समेत एक तीन पहिया ऑटो (रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP04 LC 5996) के साथ जप्त किया। कुल मशरूका कीमती 2,12,400 रुपये को जप्त कर आरोपी प्रदीप, रूपा केवट और विक्रम बघेल के विरूद्ध अपराध क्र. 61/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार आरोपी प्रदीप को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस मामले में आरोपियों रूपा केवट और विक्रम बघेल की तलाश जारी है, जो फरार हैं।
  
पुलिस अधीक्षक  रोहित काशवानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे एवं एसडीओपी श्री अनूप नैन के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी पथरिया उनि. ऋतुराज सिंह के नेतृत्व में इस सफल कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

पुलिस विभाग ने श्री रोहित काशवानी के नशा मुक्ति अभियान के तहत यह कार्यवाही की। थाना प्रभारी पथरिया व उनके दल ने कठोर मेहनत और मुखबिर तंत्र की मदद से इस बड़ी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी को पकड़ा।

*पकड़े गए आरोपी:*
👉प्रदीप पिता शंकर सिह सेन (उम्र 22 वर्ष, निवासी पालीवाल कॉलोनी, सिरोज)

*फरार आरोपी:*
👉रूपा केवट (फरार आरोपी)
👉विक्रम बघेल (फरार आरोपी)
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पथरिया, उनि. ऋतुराज सिंह, प्र.आर. जितेन्द्र शर्मा, प्र.आर. जितेन्द्र यादव, आर.  शुभेन्द्र सिंह, आर.  रवि जादौन, आर. सोनू राजपूत और आर. प्रवीण शर्मा की विशेष भूमिका रही 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज