कृष्णा घाडगे के भड़काऊ भाषण पर बवाल
विधायक आरिफ मसूद को दी धमकी,
कानूनी कार्रवाई की मांग
भोपाल,
विधायक आरिफ मसूद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने शहर में हलचल मचा दी
वार्ड 35.43.की जनप्रतिनिधि शिरीन अनवर मीटर पार्षद नसीम गफूर ने गंभीर आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को एक आवेदन सौंपा
पार्षदओ का आरोप कृष्णा घाडगे ने पुलिस की मौजूदगी में विधायक आरिफ मसूद और उनके अनुयायियों को "कुत्ते" कहकर अपमानित किया और जान से मारने की धमकी दी
घाडगे ने मंच से यह भी कहा कि "यहां पाकिस्तानी एजेंट मौजूद हैं", लेकिन किसी का नाम स्पष्ट रूप से नहीं लिया
पार्षद शिरीन अनवर मीटर पार्षद नसीम गफ़ूर ने अपने आवेदन में मांग की है कि —
कृष्णा घाडगे के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने, साम्प्रदायिक तनाव फैलाने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए।
सभा में "पाकिस्तानी एजेंट" के आरोप के संबंध में घाडगे से पूछताछ कर उसका नाम उजागर कराया जाए।
जिस "पाकिस्तानी एजेंट" की बात कही गई है, यदि ऐसा कोई व्यक्ति मौजूद था, तो उसके विरुद्ध भी कानूनी कार्यवाही हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें