कृष्णा घाडगे के भड़काऊ भाषण पर बवाल विधायक आरिफ मसूद को दी धमकी मामले ने पकड़ा तूल , - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 30 अप्रैल 2025

कृष्णा घाडगे के भड़काऊ भाषण पर बवाल विधायक आरिफ मसूद को दी धमकी मामले ने पकड़ा तूल ,



कृष्णा घाडगे के भड़काऊ भाषण पर बवाल
 विधायक आरिफ मसूद को दी धमकी,

कानूनी कार्रवाई की मांग

भोपाल,
विधायक आरिफ मसूद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने शहर में हलचल मचा दी 

वार्ड 35.43.की जनप्रतिनिधि शिरीन अनवर मीटर पार्षद नसीम गफूर ने गंभीर आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को एक आवेदन सौंपा 
पार्षदओ का आरोप  कृष्णा घाडगे ने पुलिस की मौजूदगी में विधायक आरिफ मसूद और उनके अनुयायियों को "कुत्ते" कहकर अपमानित किया और जान से मारने की धमकी दी

 घाडगे ने मंच से यह भी कहा कि "यहां पाकिस्तानी एजेंट मौजूद हैं", लेकिन किसी का नाम स्पष्ट रूप से नहीं लिया

पार्षद शिरीन अनवर मीटर पार्षद नसीम गफ़ूर ने अपने आवेदन में मांग की है कि —
कृष्णा घाडगे के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने, साम्प्रदायिक तनाव फैलाने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए।
सभा में "पाकिस्तानी एजेंट" के आरोप के संबंध में घाडगे से पूछताछ कर उसका नाम उजागर कराया जाए।

जिस "पाकिस्तानी एजेंट" की बात कही गई है, यदि ऐसा कोई व्यक्ति मौजूद था, तो उसके विरुद्ध भी कानूनी कार्यवाही हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज