प्रशासन की लापरवाही का परिणाम नगर से तीसरी बैंक भागी नगर से किसी पर भी कोई कार्यवाही नहीं परेशान हो रहे खाताधारक सौंपा ज्ञापन - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 17 अप्रैल 2025

प्रशासन की लापरवाही का परिणाम नगर से तीसरी बैंक भागी नगर से किसी पर भी कोई कार्यवाही नहीं परेशान हो रहे खाताधारक सौंपा ज्ञापन

https://youtu.be/V2mUvPnFBfc
सहारा के बाद तीसरी बैंक भागी नगर से किसी पर भी कोई कार्यवाही नहीं परेशान हो रहे खाताधारक,

गंजबासौदा
लगातार आर्थिक भार झेल रहे लोगों को एक ओर झटका लगा है कड़ी मेहनत और एक एक तिनका जोड़ बमुश्किल दुकान दार पैसे इकट्ठे करते हैं लेकिन नगर में बिना वेरीफिकेशन धड़ल्ले से फर्जी बैंकों का संचालन किया जाता है कुछ महीनेपरेशान जनता ने सौंपा ज्ञापन चलकर यह छोटी मोटी कंपनियों के तंबू उखड़ जाते हैं पहले भी नगर से लोगों के करोड़ों अरबों रूपया सहारा में जमा है 5 साल से ऊपर होने के बाद भी लोगों का भुगतान नहीं हुआ फिर नगर की पंजाब बैंक के नीचे पार्क के सामने मार्केट में संचालित आदर्श कार्पोरेट सोसायटी भोले भाले गरीबों का पैसा लेकर रफूचक्कर हो गई पुलिस प्रशासन ने आजतक कोई कार्यवाही नहीं की ऐसा ही हाल में नगर के बरेठरोड  पर संचालित नभ भारतीय सहकारी समिति नामक संस्था लोगों का ब्यापारियो का पैसा लेकर आफिस बंद कर भाग ग ई लोगों ने एस डी एम एस डी ओ पी, थाना प्रभारी सब को आवेदन दिया मगर कोई कार्यवाही नहीं सिर्फ जांच जारी है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज