कुरवाई पुलिस ने जेवरात और बुलेट समेत कुल 6 लाख रुपए की नकबजनी का किया पर्दाफाश, दो शातिर आरोपी गिरफ्तार*
कुरवाई/
फरियादी अमित जैन निवासी कुरवाई द्वारा थाना कुरवाई में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनके भाई नवीन जैन एडवोकेट, जो परिवार सहित कटनी में एक विवाह समारोह में गए थे, के बंद मकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर तीन अलमारियाँ तोड़ीं और लगभग ₹6 लाख मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण एवं नगदी चुरा ली।
*पुलिस की तत्पर कार्यवाही करते हुए
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना कुरवाई में तत्काल अपराध क्रमांक 162/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
*वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे, एसडीओपी कुरवाई (इंचार्ज) श्री अनूप नैन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक श्री आर. के. मिश्र के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
*तकनीकी इनपुट से मिली सफलता
एफएसएल एवं डॉग स्क्वॉड की सहायता से घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। प्राप्त साक्ष्यों के तकनीकी विश्लेषण एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर भोपाल की अटल आयूब नगर झुग्गी बस्ती से दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार आरोपी*
👉इरफान नगा पिता इमदाद वेग (उम्र 50 वर्ष)
👉साजिद मोटा पिता बाबू खां (उम्र 30 वर्ष)
*बरामद मशरूका:*
👉सोने का हार (3 तोला)
👉सोने की चेन (1.5 तोला)
👉एक जोड़ी सोने की कनछड़ी (0.5 तोला)
👉तीन जोड़ी चांदी की पायल (200 ग्राम)
👉चार जोड़ी चांदी की बिछिया
👉एक जोड़ी चांदी के कान के टॉप्स (50 ग्राम)
🍨👉चोरी में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल क्रमांक MP 04 KM 7183
👉कुल मशरूका की अनुमानित कीमत 6 लाख रुपए बताई गई है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें