कुरवाई /महलुआ चौराहा,
अशोक वैरागी
वैष्णवी ज्वेलर्स मैहलूआ चोराहा पर चोरी चोरों ने दिया लाखों की वारदात को अंजाम
डेढ़ से दो किलो के बीच चांदी के जेवरात चोरी की वारदात बताई है जानकारी अनुसार

मैहेलूआ चौराहा वैष्णवी ज्वेलर्स की दुकान में अज्ञात लोगों ने चोरी को दिया अंजाम बताया जा रहा है कि दस से 15000 के बीच नगद बा चांदी की चेन अंगूठी पाइल बिछुड़ी एक से डेढ़ किलो के आसपास बजन बताया जा रहा है कुछ छोटे-मोटे सोने की भी आभूषण भी शामिल हे दुकान मालिक चंद्रशेखर शर्मा बताया जा रहा है
मर्ग काइम कर पुलिस जांच में जुटी
डेढ़ दो लाख के लगभग बताया नुकसान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें