धार में कांग्रेस विधायकों की पाठशाला,“नव संकल्प शिविर” से**तैयार होगा मिशन 2028 की रणनीति का आधार - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 21 जुलाई 2025

धार में कांग्रेस विधायकों की पाठशाला,“नव संकल्प शिविर” से**तैयार होगा मिशन 2028 की रणनीति का आधार

*धार में कांग्रेस विधायकों के “नव संकल्प शिविर” से*
*तैयार होगा मिशन 2028 की रणनीति का आधार

भोपाल मध्यप्रदेश 
धार जिले के मांडू में 21 और 22 जुलाई को कांग्रेस विधायक दल की ओर से “नव संकल्प शिविर” का आयोजन किया जा रहा है। इस दो दिवसीय शिविर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, राजनीतिक विशेषज्ञ और प्रेरक वक्ता विधायकों के साथ गहन चिंतन कर अपने अनुभव साझा करेंगे। एक तरह से यह शिविर 2028 के विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर आधार का काम करेगा।
           यह बात मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष  उमंग सिंघार ने आज रविवार को इंदौर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। इस दौरान पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक दिनेश गुर्जर समेत स्थानीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
        कांग्रेस के नव संकल्प शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी साझा करते हुए नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने बताया कि उन्होंने पिछले 2 दिनों से वे मांडव में ही रुककर शिविर की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिविर को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी भी वर्चुअली संबोधित करेंगे, जो विधायकों को पार्टी की रणनीति, मूल्यों और समकालीन राजनीतिक चुनौतियों पर मार्गदर्शन देंगे। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि इस शिविर में कुल 12 सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसमें कांग्रेस पार्टी के इतिहास, आजादी के आंदोलन में उसके योगदान, संगठनात्मक रणनीति और पार्टी की भविष्य की योजना पर चर्चा होगी।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस की नई सोच–नई रणनीति, मिशन 2028 और राज्य की जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर विधायकों से मंथन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायकों के साथ भाजपा सरकार को घेरने और जनता की जनसमस्याओं पर मंथन कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
          इस दो दिवसीय शिविर को संबोधित करने के लिए प्रमुख नेता एवं वक्ता के तौर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  जीतू पटवारी, राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी  हरीश चौधरी, प्रेरक वक्ता सोनू शर्मा, पूर्व प्रमुख सचिव म.प्र. विधानसभा भगवंदेव इसरानी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, राज्यसभा सांसद तथा सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा, एआईसीसी मीडिया विभाग अध्यक्ष पवन खेड़ा, कोषाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद अजय माकन, कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग अध्यक्ष सुश्री सुप्रिया श्रीनेत आदि प्रमुख रूप से पहुंच रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह ट्रेनिंग प्रोग्राम नहीं है क्योंकि सभी विधायक नेता हैं। ये मिशन 2028 की तैयारी के तहत नव संकल्प शिविर है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से ना सिर्फ पार्टी संगठन मजबूत होगा बल्कि और ज्यादा मजबूती के साथ सड़क से लेकर सदन तक हम जनता के मुद्दे उठाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज