सर्व दर्जी नामदेव महिला मंडल इंदौर के द्वारा गिफ्ट वितरित
इंदौर,
मध्यप्रदेश,
|सर्व दर्जी नामदेव महिला मंडल इंदौर,सेवा समिति ग्रुप की ओर से बच्चों को गिफ्ट उपहार वितरण किए गए
जिसमें स्कूल बैग ।सभी बच्चों को बैग वितरण किया गया।राखी के उपलक्ष्य में पढ़ाई साम्रगी ओर योग मित्रा मेडम की ओर से भी गिफ्ट मिले बच्चों को मुख्य अतिथि श्रीमती सरिका शर्मा योग टीचर,आराधना नामदेव,प्रीति सिंह,कल्पना , प्रिया जिरोनिया ,सचिव शिखा नामदेव,राजेंद नामदेव पन्ना, गंगा,उत्तम निहारे समाज सेविका,ॐ शांति से बैजन्ती नामदेव दीप प्रचलित कर सबका स्वागत किया गया।बच्चों ने अच्छे-अच्छे प्रश्नों के उत्तर दिए कोई डाक्टर तो कोई पुलिस बनना है।योग और पढ़ाई के बारे में समझाया बच्चों को कुछ गरीब बच्चों को सामग्री की जिम्मेदारी गंगा निहारे ने ली है।बच्चों ने खूब आनंद का अनुभव लिया प्रसादि के साथ श्रीमती राधा नामदेव अध्यक्ष सहयोगी रहे।अशोक नामदेव राधौगढ़,पारुल नामदेव ,प्रीति सिंह,कल्पना प्रिया सचिव वैशाली, पूजा, शिखा नामदेव,मोहन लाल ओमन,माया गूंजा नामदेव ,निकिता,आर्यमान रावत दीपाली लाकेचा चंद्रकांता, चंद्रशेखर जी,कनक रावत, मोहित वर्मा जी,आप सभी का हृदय से साधुवाद धन्यवाद सभी कार्यक्रम में पधारे बहन,भाइयों का ओर प्यारे बच्चों का बहुत बहुत धन्यवाद करते है। बच्चों ने रौनक ला दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें