तहसील कार्यालय क्षेत्र में नवनिर्मित पत्रकार भवन के लोकार्पण एवं प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए शिवराज
गंजबासौदा,
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंजबासौदा के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री अनिल यादव की स्मृति में नवनिर्मित पत्रकार भवन का लोकार्पण फीता काटकर किया। केंद्रीय मंत्री चौहान ने इस दौरान अनिल दाऊ सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचकर शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं से चर्चा कर उनका हौंसला अफजाई किया। यहां आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में भी शामिल हुए। केन्द्रीय मंत्री श्री चैहान ने यहां बरगद का पौधा रोपित कर पेड़ लगाने व पेड़ों का संरक्षण करने का संदेश दिया।
केंद्रीय मंत्री चौहान ने पत्रकार भवन के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री अनिल यादव के संस्मरणों को याद किया। उन्होंने कहा कि उन्हीं की स्मृति में आज सभी के सहयोग से यह आलीशान पत्रकार भवन बनकर तैयार हुआ है स्व. अनिल जी का स्वप्न आज पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय श्री अनिल यादव से उनका जुड़ाव छात्र राजनीति के दौरान हुआ था वह उनके बेहद करीब थे उन्होंने स्वर्गीय अनिल यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने राजनीति के ऊपर पत्रकारिता को स्थान दिया। वह विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करते थे पर्यावरण, नदियों, खेत इत्यादि की चिंता कर उन्होंने इन सभी का संरक्षण करने का बीड़ा उठाया था कोविड महामारी में भी उन्होंने जन सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। कार्यक्रम को बासौदा विधायक श्री हरिसिंह रघुवंशी, बासौदा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव तथा देवन्द्र यादव ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री यशपाल यादव ने किया।
केन्द्रीय मंत्री चौहान ने कुछ पत्रकारो को स्मृति चिन्ह व शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, कुरवाई विधायक श्री हरि सिंह सप्रे, विदिशा विधायक श्री मुकेश टंडन, महाराज सिंह, प्रयागराज रघुवंशी ,राकेश जादौन, विशाल जैन पूर्व विधायक निशंक जैन, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मधुलिका अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधी गण पत्रकार बंधु व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें