हत्या के प्रयास के तीन आरोपी गिरफ्तार — थाना कुरवाई पुलिस की त्वरित कार्रवाई
कुरवाई/
पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना सर के आदेशानुसार अपराधों पर सख्ती और त्वरित कार्रवाई की नीति के तहत थाना कुरवाई पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए मात्र कुछ ही घंटों में हत्या के प्रयास के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया थाना कुरवाई में हत्या के प्रयास का गंभीर मामला पंजीबद्ध किया गया (अपराध क्रमांक 300/25, धारा 109, 296, 3(5) BNS)।
पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे एवं एसडीओपी कुरवाई सुश्री रोशनी ठाकुर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक आर.के. मिश्र के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने उत्कृष्ट समन्वय और तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों को चंद घंटों के भीतर दिनांक 07.07.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय, विदिशा में पेश किया।
*गिरफ्तार आरोपी:*
👉पूरन पिता विश्वनाथ अहिरवार, उम्र 60 वर्ष
👉राजू पिता पूरन अहिरवार, उम्र 32 वर्ष
👉चंदू उर्फ चंद्रभान पिता पूरन अहिरवार, उम्र 26 वर्ष
(सभी निवासी ग्राम सरखंडी, थाना कुरवाई, जिला विदिशा)
कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक आर.के. मिश्र, सउनि शंकर दयाल यादव, प्रधान आरक्षक टीकाराम दांगी, प्रधान आरक्षक संजय सिंह, आरक्षक नेतराम, आरक्षक नीलेश कटारे, आरक्षक नीरज एवं आरक्षक इन्द्राज सिंह का विशेष योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें