मीडिया आउटरीच की टीम ने भ्रमण कर जानी हकीकत सास- बहू के हाजिर जवाबों से दिल्ली की मिडिया नतमस्तक - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 2 जुलाई 2025

मीडिया आउटरीच की टीम ने भ्रमण कर जानी हकीकत सास- बहू के हाजिर जवाबों से दिल्ली की मिडिया नतमस्तक


मीडिया आउटरीच की टीम ने भ्रमण कर जानी हकीकत 
सास- बहू के हाजिर जवाबों से दिल्ली की मिडिया नतमस्तक हुई 
शासकीय योजनाओं से जीवन में आएं परिवर्तन के वृत्तांत को सांझा करते हुए प्रश्नोत्तरी जबाबो ने कायल किया
विदिशा, 
  दिल्ली से ग्यारह सदस्यीय आई मीडिया आउटरीच की टीम  एवं वरिष्ठ अधिकारीयों ने  आज विदिशा के प्रवास दौरान जिले की चिंहित सहरिया जनजाति समुदाय के जीवन को परिवर्धित करने हेतु संचालित विशेष योजनाएं के हितलाभ से लाभान्वितों की हकीकत का आंकलन संवाद कर जाना है।
  दल के सदस्यों ने पीएम जनमन (प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान) विशेष पिछड़ी जनजातियों के कल्याण की दिशा में एक दूरदर्शी पहल विदिशा जिले में चिह्नित सहरिया जनजाति वर्ग के नागरिकों को 11 मूलभूत सुविधाएं सबको पक्का घर, हर घर नल से जल, गांव-गांव तक सड़क, हर घर बिजली, शिक्षा के लिए हॉस्टल, कौशल विकास, दूरस्थ गांवों तक मोबाइल मेडिकल यूनिट, सबको पोषण, उन्नत आजीविका, दूरस्थ गांवों तक मोबाइल नेटवर्क, सशक्त जनजाति समृद्ध होता भारत की निहित बिंदुओं से लाभान्वितों के जीवन में आएं परिवर्तन को जाना है।
दल के सदस्यों ने बासौदा विकासखंड के नयागांव और आजाद नगर में सहारिया जनजाति समुदाय के बहुमुखी विकास को देखा ही नहीं वरन उनसे संवाद किया है।

 हाजिर जवाब

नयागांव में पीएम जन आवास में रह रही पचास वर्षीय सास फूल बाई और बहू नेहा से मिडिया टीम के सदस्यों ने जिज्ञासा वंश प्रश्नोत्तरी हाजिर जबाबों को सुनकर नतमस्तक  हो गए।
बासौदा एसडीएम श्री विजय राय ने अनुविभाग अन्तर्गत संपादित कार्यो को साझा किया मीडिया आउट रीच की टीम एवं वरिष्ठ अधिकारीगणों के साथ, पीएचई, महिला एवं बाल विकास, लोक सेवा प्रबन्धक, डीपीसी, डीएसओ, सीएमएचओ के अलावा जनपद सीईओ श्रीमती तपस्या जैन, तहसीलदार श्रीमती सविता पटेल समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

स्वास्थ्य शिविर

पीएमजनमन कार्यक्रम अंतर्गत जन जाति समुदाय जिनमें सहरिया, बैगा, भारिया एवं अन्य आदिवासी जनजातीय समाज जो कि अन्य समाजों की अपेक्षा में काफी पिछड़े माने जाते है उनको मिलने वाली सभी विभागों की योजनाओं के लाभ  की जानकारी लेने भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों एवं पत्रकार समूह का दल  बासौदा विकासखंड के ग्राम पंचायत पिपरिया दौलत के ग्राम नया गांव टपरे एवं ग्राम पंचायत भाटनी में पहुंचकर ग्रामीणों के घर घर पर भ्रमण कर हितग्राहियों से चर्चा कर उनके ग्रामों की सड़के, आंगनवाड़ी केंद्र, पीएम कुटीर, स्कूल एवं मिलने वाली शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिलने बाली स्वास्थ्य सेवाएं , बनाए गए आयुष्मान भारत योजना के कार्ड, जेएसबाय पीएसबाय योजना, गर्भवती एवं बच्चों को लगने वाले टीके एवं जांच, पीएम जनमन अंतर्गत जनजाति चिन्हित ग्रामों में संचालित एमएमयू बैन एवं  स्वास्थ्य दल  के साथ सभी विभागों की  मिलने वाली योजनाओं  के लाभ उन्हें समय पर मिलता है के संबंध मे जानकारी ली  दोनों ग्रामों में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामहित कुमार के निर्देशन में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमेंद्र तिवारी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा  एमएमयू बैन एवं   चिकित्सा अधिकारी, सीएचओ, एएनएम, आशा सुपरवाइजर, आशा कार्यकर्ता की ड्यूटी लगाकर स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ  सेवाएं प्रदान की भारत सरकार  के अधिकारियों द्वारा एमएमयू टीम द्वारा अपना कमर दर्द एवं मांसपेशी की इंफ्रा लैंप मशीन द्वारा सिकाई करवाई एवं कार्यक्रम की सराहना भी की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज