संजीवनी किट का वितरण
गंजबासौदा,
सेक्टर डाबर के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदूखेड़ी के ग्राम बेलोट आंगनवाड़ी केंद्र 1 में संजीवनी किट का वितरण किया गया जिसमें डाबर सेक्टर के अंतर्गत चिन्हित बच्चों को पोषण आहार किट का वितरण किया गया जिसमें 10 गांव की हितग्राहियों ने भाग लिया जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच अशोक कुशवाहा जी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया उपस्थित cho अफसाना मंसूरी ,पर्यवेक्षक श्रीमती संध्या श्रीवास्तव के साथ किट का वितरण करवाया गया,, सभी (SAM) की माताओं व बच्चों को पोषण आहार किट के बारे में समझाइस दी गई,,, कार्यक्रम में सभी गांव की आशा कार्यकर्ता के साथ-साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही,,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें