गायों की भूख से मौत: मोहम्मदगढ़ गौशाला में बदहाली, जिम्मेदार बेपरवाह वादों की खुलती पोल - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 17 जुलाई 2025

गायों की भूख से मौत: मोहम्मदगढ़ गौशाला में बदहाली, जिम्मेदार बेपरवाह वादों की खुलती पोल

गायों की भूख से मौत: मोहम्मदगढ़ गौशाला में बदहाली, जिम्मेदार बेपरवाह


विदिशा,
ग्यारसपुर ,जनपद पंचायत ग्यारसपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहम्मदगढ़ की गौशाला में अव्यवस्थाओं के चलते हालात बद से बदतर हो चुके हैं। पिछले तीन दिनों से गायों को न तो चारा मिला है और न ही पानी, जिससे एक गाय की भूख-प्यास से मौत हो गई है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गौशाला में न तो कोई कर्मचारी नियमित रूप से तैनात है और न ही साफ-सफाई या देखरेख की व्यवस्था। बीमार और कमजोर गायें खुले आसमान के नीचे तड़पती रहती हैं। कई बार ग्राम पंचायत और जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायत की गई, लेकिन किसी ने आज तक मौके पर आकर हालात नहीं देखे। जानकारी अनुसार 
इस गौशाला में करीब 150 से 200 गायें हैं, जिनमें कई बीमार हैं। गर्मी और बरसात दोनों में गायों के लिए कोई शेड नहीं है। ना तो खाने के लिए चारा उपलब्ध कराया जा रहा है और न ही पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि गौशाला के नाम पर सिर्फ कागजों में खर्च दिखाया जा रहा है, जबकि धरातल पर व्यवस्थाएं शून्य हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस गंभीर लापरवाही की जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

यदि शीघ्र ही प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया, तो आने वाले दिनों में और भी गायों की जान जा सकती है। पंचायत स्तर पर पशुधन की देखरेख के लिए बनाई गई योजना पूरी तरह से विफल नजर आ रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज