“नशे से दूरी है ज़रूरी” अभियान के तहत गंजबासौदा पुलिस की प्रभावी कार्रवाई:*
*7.490 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 3 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार*
*80,000 रुपये कीमत की मादक पदार्थ जप्त, NDPS एक्ट में मामला दर्ज*
गंजबासौदा,
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संचालित “नशे से दूरी है ज़रूरी” अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में जिले में मादक पदार्थों एवं अवांछनीय गतिविधियों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे एवं एसडीओपी सुश्री शिखा भलावी के मार्गदर्शन में गंजबासौदा शहर पुलिस ने अंतर्राज्यीय ब्राउन शुगर तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।
*पुलिस की कार्रवाई*
थाना प्रभारी निरीक्षक संजय वेदिया के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 14 जुलाई 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम हथोड़ा पंचायत भवन के पास बरेठ रोड पर एक व्यक्ति जो चौकड़ी की शर्ट व हरे रंग का लोवर पहने है अपने पास ब्राऊन सुगर रखे हुए है अगर तत्काल पकड़ा जाये तो उसके पास से ब्राउन सुगर मिल सकती है। मुखबिर सूचना पर तत्काल टीम द्वारा नाकाबंदी कर मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति पकड़ा एवं नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम संजय तोमर पिता श्यामवीर तोमर उम्र 31 साल निवासी जमनानगर धर्मकांटा बरेठ रोड गंजबासौदा का बताया आरोपी के कब्जे से 7.490 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन सुगर कीमती 80,000/- रुपये का जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 499/2025 धारा 8/21 NDPS एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
ब्राउन सुगर लाने के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ पर आरोपी ललित पिता रामहेत मीना उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम कुंजाखेड़ी थाना कुंभराज जिला गुना एवं मनोज पिता गुन सागर मीना उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम धस्याखेड़ी थाना मृगराज जिला गुना से खरीदना बताया। आरोपी ललित मीना एवं मनोज मीना को सिरोंज बायपास रोड से गिरफ्तार किया गया। आरोपी गणों को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
*गिरफ्तार आरोपी:
1️⃣ संजय तोमर पिता श्यामवीर तोमर उम्र 31 साल निवासी जमनानगर धर्मकाटा बरेठ रोड गंजबासौदा
2️⃣ ललित पिता रामहेत मीना उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम कुंजाखेड़ी थाना कुंभराज जिला गुना
3️⃣ मनोज पिता गुनसागर मीना उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम धस्याखेड़ी थाना मृगराज जिला गुना
*जप्त मशरूका:*
👉 7.490 ग्राम ब्राउन शुगर (कीमत ₹80,000)
यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना सर के निर्देशन में चलाए जा रहे “नशे से दूरी है ज़रूरी” अभियान की सफलता का उदाहरण है। इस अभियान के तहत जिले में नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस पूरी तत्परता से कार्य कर रही है।
*📞 “नशे के सौदागरों की सूचना दें, आपकी पहचान रहेगी गोपनीय”*
यदि आपके आसपास नशीले पदार्थों की बिक्री, संग्रहण या तस्करी हो रही हो, तो तुरंत विदिशा पुलिस की नारकोटिक्स हेल्पलाइन: 7587637810 पर सूचना दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी एवं त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
जागरूक नागरिक बनें, पुलिस का साथ दें और नशा मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें