विधायक ने किया पत्रकार भवन का निरीक्षण 6 को केंद्रीय मंत्री करेंगे लोकार्पण
फोटो
गंजबसौदा। नवनिर्मित पत्रकार भवन का निरीक्षण करते विधायक।
गंजबसौदा। नगर में नवनिर्मित पत्रकार भवन का लोकार्पण 6 जुलाई को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किया जाएगा। नगर के वरिष्ठ पत्रकार स्व. अनिल यादव की स्मृति में पत्रकार भवन का निर्माण किया गया है। आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद माया नारोलिया प्रभारी मंत्री लखन पटेल उपस्थित रहेंगे।
अतिथि के रूप में विधायक हरि सिंह रघुवंशी विदिशा विधायक मुकेश टंडन ,कुरवाई विधायक हरि सिंह सप्रे,नगर पालिका अध्यक्ष शशि यादव जनपद अध्यक्ष नीतू रघुवंशी की उपस्थिति में होगा। लोकार्पण से पूर्व गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक हरि सिंह रघुवंशी ने नवनिर्मित पत्रकार भवन का निरीक्षण कर निर्माण की गुणवत्ता की सराहना की। उनके साथ भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश सिंह जादौन सांसद प्रतिनिधि देवेंद्रयादव, भाजपा नेता जितेंद्र मीणा सहित कई जनप्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी के नेता उपस्थित थे सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने बताया कि नगर में मीडिया की सुविधा के लिए इस भवन का निर्माण हुआ है। एक बड़ा सेमिनार हाल बनाया गया है। जिसमें प्रेस कांफ्रेंस करने की सुविधा रहेगी। प्रेस क्लब के अध्यक्ष नितेश नायक ने बताया कि भवन में पत्रकारों को वाई-फाई कंप्यूटर की सुविधा रहेगी। कॉन्फ्रेंस की सुविधा रहेगी। जिसमें छोटे सेमिनार भी आयोजित किया जा सकते हैं। भवन में रेस्ट रूम, किचन और लेट बाथ भी बनाया गया है। भवन में बाहर से आने वाले मीडिया कर्मीयों को रुकने की सुविधा भी दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें