केन्द्रीय मंत्री चौहान और जिले के प्रभारी मंत्री पटेल का संयुक्त दौरा कार्यक्रम
विदिशा,
केन्द्रीय कृषि तथा किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल रविवार छह जुलाई को गंजबासौदा में आयोजित कार्यक्रमो में शामिल होंगे।
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल का संयुक्त प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार रविवार छह जुलाई की प्रातः 9.30 बजे रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से पंजाब मेल से प्रस्थान करेंगे और प्रातः 10.51 बजे गंजबासौदा रेल्वे स्टेशन पर आगमन, रेल्वे स्टेशन का निरीक्षण, पूर्वान्ह 11.30 बजे रेल्वे स्टेशन से मीसाबंदी नरेश जैन जी के घर पर आगमन तत्पश्चात् दोपहर 12 बजे निर्माणाधीन अस्पताल का निरीक्षण के बाद दोपहर 12.30 बजे पत्रकार भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे और दोपहर एक बजे मानस भवन में लखपति दीदी से मुलाकात कार्यक्रम उपरांत मानस भवन से तुलसीराम सैनी जी के घर पर आगमन, तत्पश्चात् कृषि महाविद्यालय गंजबासौदा में आयोजित बैठक में दोपहर दो बजे शामिल होंगे।
केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान और जिले के प्रभारी मंत्री श्री पटेल दोपहर तीन बजे कृषि महाविद्यालय जेल रोड नवदुनिया कार्यालय आगमन एवं शुभांरभ में शामिल होंगे। यहां से निर्माणाधीन सांदीपनि विद्यालय में दोपहर 3.20 बजे आगमन और निरीक्षण, इसके पश्चात् सायं चार बजे निर्माणाधीन रिंग रोड का निरीक्षण उपरांत सायं 4.20 बजे गंजबासौदा रेल्वे स्टेशन पर आगमन और छत्तीसगढ एक्सप्रेस ट्रेन से भोपाल के लिए रवाना होगे।
नवनिर्मित पत्रकार भवन में पहुंचे कलेक्टर
विदिशा,
बासौदा में स्वर्गीय श्री अनिल यादव जी की स्मृति में निर्मित पत्रकार भवन में शुक्रवार को कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने पहुंचकर देखा और पत्रकारो के लिए मुहैया कराई जा रही सुविधाओं की प्रशंसा की है। इस अवसर पर प्रेस क्लब गंजबासौदा के पदाधिकारीगणो सहित अन्य मीडियाकर्मियों के अलावा, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक मौजूद रहें। क्रमंाक 40
----------------------
वेयर हाउस का निरीक्षण
विदिशा, दिनांक 04 जुलाई 2025
कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने शुक्रवार को गंजबासौदा प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित भण्डारण बैतोली का औचक निरीक्षण किया। यहां भण्डारित खाद सहित अन्य सामग्री के वितरण हेतु किए गए प्रबंधो की जानकारियां प्राप्त की है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री ओपी सनोड़िया भी साथ मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान खाद की बोरियो पर लगाई जाने वाली विक्रय सील के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिला विपणन अधिकारी श्रीमती राखी रघुवंशी ने वेयर हाउस में भण्डारित खाद सहित अन्य सामग्री के अलावा वारदानो की गठानो केे संबंध में अद्यतन जानकारियों से अवगत कराया।
आधार केन्द्र का निरीक्षण
विदिशा,
कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने बासौदा के एसडीएम कार्यालय परिसर में संचालित आधार केन्द्र में पहुंचकर क्रियान्वित व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर श्री गुप्ता ने आधार केन्द्र में मौजूद वार्ड नम्बर चार रविदास काॅलोनी की कुमारी मधु अहिरवार, अपनी छोटी बहन कुमारी हेमलता अहिरवार के आधार कार्ड को अपडेट कराने के लिए आई थी से संवाद कर आधार केन्द्र के माध्यम से प्रदाय सुविधाओं की जानकारियां प्राप्त की है। इस अवसर पर एसडीएम श्री विजय राय, जिला पंचायत सीईओ श्री ओपी सनोड़िया, जनपद सीईओ तपस्या जैन, तहसीलदार द्वय श्रीमती सविता पटेल, श्रीमती निधि लोधी भी मौजूद रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें