भुगतान नहीं हुआ तो पूजा की थाली लेकर जनसुनवाई में पहुंचा ठेकेदार - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 4 जुलाई 2025

भुगतान नहीं हुआ तो पूजा की थाली लेकर जनसुनवाई में पहुंचा ठेकेदार

रायसेन/
भोपाल 
अनोखा तरीका जब पूजा की थाली लेकर जनसुनवाई में पहुंच गये ठेकेदार हल्के राम ,
अजब रायसेन के ग़ज़ब कारनामे में कल मंगलवार को जन सुनवाई में अनोखा मामला देखने को मिला जब बांसखेड़ा निवासी ठेकेदार हल्केराम चौधरी पूजा की थाल सजाकर रायसेन कलेक्टर की आरती उतारकर उनसे अपने द्वारा ग्राम पंचायत शाहपुर में किए गए नाली निर्माण,पुलिया निर्माण,और भवन मरम्मत का भुगतान करने की विनती करने पहुंचा।हलकेराम चौधरी ने सन 2022 में ग्राम पंचायत शाहपुर में किया था कार्य लेकिन सरपंच सचिव और नही कर रहे उसका भुगतान,हल्केराम चौधरी कई बार पहले भी दे चुका है जन सुनवाई में आवेदन लेकिन नहीं हुई उसकी सुनवाई इस कारण कलेक्टर से विनती करने का निकाला नया तरीका।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज