गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर स्पंदन स्कूल में हुआ कार्यक्रम - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 10 जुलाई 2025

गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर स्पंदन स्कूल में हुआ कार्यक्रम

*स्पंदन स्कूल में हुआ गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम*
 
Vidisha 
topstarnews.in
 गंजबासौदा/
गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर स्पंदन स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया 
जिसमें मुख्य अतिथि चेन्नई से पधारे हुए R S S के सदस्य राम गोपाल रत्नम  सन्यरत स्वामि गीतामृतानन्द,  कार्यक्रम की अध्यक्षता नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष कान्ति भाई शाह ने की विशेष अतिथि के रूप में नागरिक सेवा समिति के सचिव सुरेश तनवानी, USA से आये सचिन धावडे एवं समाज सेविका वंदना तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे 

कार्यक्रम को शिक्षा की देवी मां सरस्वती एवं स्वर्गीय मुन्नी लाल शर्मा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर  विधिवत आरंभ किया गया
स्कूल परिवार की और से अतिथियों का तिलक लगाकर शाल श्रीफल से सम्मान किया तत्पश्चात स्कूल के विद्यार्थियों ने सभी शिक्षक गणों को तिलक लगाकर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाते हुए उनसे आशीर्वाद लिया

स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत एवं एक विधार्थी ने देश भक्ति का गीत गाकर तथा अन्य विद्यार्थियों ने सामूहिक  शानदार प्रस्तुतियां प्रस्तुत की

वाइस प्रिंसिपल करूणा मेम ने विद्यालय के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 
आज हमारा स्कूल सफल 15 वर्ष पूर्ण कर चुका है  जब यह स्कूल शुरू हुआ था तब  7 बच्चे  पढ़ते थे आज 500 से अधिक बच्चे   निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उन्होंने बताया कि  स्पंदन स्कूल के संचालक  निर्मल शर्मा  का भविष्य में  2000 बच्चों  को निशुल्क पढ़ाई देने का लक्ष्य  है इस स्कूल में कई बच्चों को लेपटाप भी दिए जा चुके हैं बच्चों को बस्ते किताबें पेन पेंसिल सब निशुल्क दी जाती है समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को  खेल कूद भी करवाए जाते हैं 

कार्यक्रम का संचालन  सु श्री ईशा सैनी एवं रवीना दांगी  ने किया एवं आभार प्रिंसिपल जयमाला खापरे ने व्यक्त किया
चेन्नई से पधारे राम गोपालरत्नम   ने बच्चों को ज्ञान की बातें सिखाईं एवं विस्तार से ज़िन्दगी जीने के टिप्स दिए 

समाज सेवी कान्ति भाई शाह ने गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाए देते हुए सरस्वती मां का   *है प्रभु ज्ञान का दान दो - बस यही वंदना है* शानदार गीत गाकर माहौल बना दिया

सुरेश तनवानी ने  गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर सबसे बड़ा गुरु मां को बताया उसके बाद  गुरु को जो ज्ञान देते है  उसके बाद ईश्वर को जो सद्बुद्धि देते हैं *आगे  कहा कि गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागूं पाय बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए*

 कार्यक्रम को सचिव घावडे एवं वंदना तिवारी ने भी संबोधित किया
स्कूल के बच्चों ने पेटी ढोलक पेड एवं म्यूजिक सिस्टम पर शानदार प्रदर्शन किया 
इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक गण एवं पूरा स्टाफ  उपस्थित था

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज