4000 वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया भोपाल में - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 23 जुलाई 2025

4000 वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया भोपाल में


*भोपाल में पौधारोपण महोत्सव।
*"एक दिन में 4000 पौधे रोपे गए"

*मुख्यमंत्री  ने की अभियान की शुरुआत
भोपाल :-
 भोजपाल मित्र परिषद भोपाल के तत्वावधान और नगर निगम भोपाल के विशेष सहयोग से एक दिवसीय 4000 वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय परिसर, श्यामला हिल्स में किया गया, जहाँ प्रकृति प्रेमियों, स्वयंसेवी संगठनों और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में 4000 से अधिक पौधे रोपे गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे डॉ. मोहन यादव, माननीय मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश, माननीय अशोक पांडे, प्रांत संघ संचालक मध्यभारत , माननीय नारायण सिंह कुशवाह, कैबिनेट मंत्री, उद्यानिकी विभाग, म.प्र., भगवान दास सबनानी, विधायक, दक्षिण पश्चिम विधानसभा, मालती राय, महापौर, नगर निगम भोपाल , अमिताभ पांडे डायरेक्टर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल।
मुख्यमंत्री जी ने वृक्षारोपण कर अपने उद्बोधन में कहा कि आज जो 4000 पेड़ लगाने का आप सभी ने जो संकल्प लिया है उसमें हम भी आपके  साथ है। हम सब मिल कर इस मुहिम में आगे बढ़े और प्रकृति में खुशहाली भरे। हम जानते है कि मध्यप्रदेश वनसंपदा से समृद्ध है। इसे निरंतर बढ़ाने और आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित पर्यावरण देने के लिए पौधरोपण अवश्य करें।
इस कार्यक्रम में भोपाल ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन , फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन , म.प्र., संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, जैन पब्लिक स्कूल, डिक्की, सर्च एंड रिसर्च डेवलेपमेंट सोसायटी,अपर्णा फाउंडेशन, न्यू अहिंसा निकेतन शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति, राष्ट्रीय सेवा योजना, म.प्र.जन अभियान परिषद, नित्य अनंता वेलफेयर सोसायटी, ब्लाइंट किक्रेट एसोसिएशन इंडिया- एमपी चैप्टर भोपाल,मन्नत वेलफेयर सोसायटी, एक्टिव फ्रेंड्स ग्रुप, लॉयन क्लब भोपाल , प्रताप डिस्टेड, साधु वासबानी शिक्षण संस्थान भोपाल, श्री सिरोंजिया अग्रवाल पंचायत समिति भोपाल, व्यावसायी महासंघ, जीवन ग्रुप मध्यप्रदेश एवं वीर सावरकर सेवा समिति , भोपाल हेल्पिंग हेड्स एवं स्कूल, कॉलेज, सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाएं समेत कई प्रमुख संस्थाओं का सहयोग रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरित भोपाल की संकल्पना को साकार करना रहा। इस अवसर पर छात्रों, स्वयंसेवकों, आम नागरिकों एवं सामाजिक संगठनों की भागीदारी उल्लेखनीय रही।
*आयोजकों का संदेश*
कार्यक्रम के आयोजक आशीष जनक (सचिव, भोजपाल मित्र परिषद) एवं आशीष पांडे (अध्यक्ष, भोजपाल मित्र परिषद) ने सभी प्रतिभागियों से कहा कि वृक्षारोपण केवल एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि यह हमारी भावी पीढिय़ों के लिए एक हरित भविष्य की नींव है। कार्यक्रम के अंत में भोजपाल मित्र परिषद के सदस्य डॉ राजीव जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में हरिओम  जटिया जी, राजेश जी दिगम्बर विद्यालय समिति के अध्य्क्ष अलोक पंचरत्न,
अनुराग पवैया,संतोष ब्रह्मभट्ट, डिक्की से अनिल सिरवैया , पंकज पाटिल इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय से पीआरओ एच.बी.एस. परिहार ,धीर सिंह जी और भोजपाल मित्र परिषद भोपाल के सभी सदस्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज