सड़क मरम्मत की मांग लेकर बैठे जनपद सदस्य ने एस डी एम के आश्वासन पर धरना समाप्त किया - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 22 जुलाई 2025

सड़क मरम्मत की मांग लेकर बैठे जनपद सदस्य ने एस डी एम के आश्वासन पर धरना समाप्त किया

एसडीएम के आश्वासन पर जनपद सदस्य ने धरना समाप्त किया
गोवर्धन कुशवाहा 
ग्यारसपुर
: माला देवी मंदिर तक जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग एवं स्मार्ट मीटर से आ रहे गरीबों के भारी बिलों  को लेकर जनपद सदस्य अनीश खान मंसूरी द्वारा दोपहर के बाद धरना  समाप्त किया। अनीश खान माला देवी मंदिर मार्ग की बदहाल स्थिति के विरोध में धरने पर बैठे थे।
धरना स्थल पर पहुंचे ग्यारसपुर एसडीएम मनोज कुमार उपाध्याय ने प्रदर्शनकारी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही सड़क के गड्ढे भरने का कार्य शुरू कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि बरसात के समाप्त होते ही सड़क निर्माण कार्य विभाग द्वारा कराया जाएगा। 
एवं बिजली के भारी बिलों को लेकर भी जिले के अधिकारियों से बातचीत हो गई है स्मार्ट मीटर से लोगों के अधिक बिल आ रहे हैं, उसे समस्या को लेकर भी बैठक की जाएगी। और बैठक में उसका हल निकालेंगे एसडीएम के इस आश्वासन के बाद जनपद सदस्य अनीश खान मंसूरी , ने धरना समाप्त कर दिया। उन्होंने कहा कि माला देवी एक ऐतिहासिक धरोहर है और यहां तक पहुंचने का मार्ग दुरुस्त होना चाहिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। धरना प्रदर्शन के दौरान जगन्नाथ अहिरवार, धीरज सिंह राजपूत,  हरेंद्र यादव सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज