एसडीएम के आश्वासन पर जनपद सदस्य ने धरना समाप्त किया
गोवर्धन कुशवाहा
ग्यारसपुर
: माला देवी मंदिर तक जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग एवं स्मार्ट मीटर से आ रहे गरीबों के भारी बिलों को लेकर जनपद सदस्य अनीश खान मंसूरी द्वारा दोपहर के बाद धरना समाप्त किया। अनीश खान माला देवी मंदिर मार्ग की बदहाल स्थिति के विरोध में धरने पर बैठे थे।
धरना स्थल पर पहुंचे ग्यारसपुर एसडीएम मनोज कुमार उपाध्याय ने प्रदर्शनकारी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही सड़क के गड्ढे भरने का कार्य शुरू कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि बरसात के समाप्त होते ही सड़क निर्माण कार्य विभाग द्वारा कराया जाएगा।
एवं बिजली के भारी बिलों को लेकर भी जिले के अधिकारियों से बातचीत हो गई है स्मार्ट मीटर से लोगों के अधिक बिल आ रहे हैं, उसे समस्या को लेकर भी बैठक की जाएगी। और बैठक में उसका हल निकालेंगे एसडीएम के इस आश्वासन के बाद जनपद सदस्य अनीश खान मंसूरी , ने धरना समाप्त कर दिया। उन्होंने कहा कि माला देवी एक ऐतिहासिक धरोहर है और यहां तक पहुंचने का मार्ग दुरुस्त होना चाहिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। धरना प्रदर्शन के दौरान जगन्नाथ अहिरवार, धीरज सिंह राजपूत, हरेंद्र यादव सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें