कॉलेजों में नशे के खिलाफ उतरी ‘पुलिस पंचायत कोर कमेटी’, बनी पहली नशा मुक्ति समिति - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 22 जुलाई 2025

कॉलेजों में नशे के खिलाफ उतरी ‘पुलिस पंचायत कोर कमेटी’, बनी पहली नशा मुक्ति समिति


*कॉलेजों में नशे के खिलाफ उतरी ‘पुलिस पंचायत कोर कमेटी’, बनी पहली नशा मुक्ति समिति

*जैन कॉलेज में बनी 13 सदस्यीय नशा मुक्ति समिति, पुलिस ने सौंपी जिम्मेदारी*
विदिशा,
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संचालित “नशे से दूरी है ज़रूरी” अभियान के अंतर्गत, पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में पुलिस पंचायत कोर कमेटी ने कॉलेजों में नशा मुक्ति समितियाँ गठित करने का बीड़ा उठाया।
*पहली नशा मुक्ति समिति का गठन :*
इस पहल के तहत जिले की पहली नशा मुक्ति समिति का गठन विदिशा के ऐतिहासिक जैन कॉलेज में किया गया। कॉलेज प्राचार्य श्री एस.के. उपाध्याय द्वारा 13 सदस्यीय समिति का नियुक्ति-पत्र अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे को सौंपा गया। जल्द ही समिति के सदस्यों को पुलिस द्वारा पहचान पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।

*अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे ने इस अवसर पर समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि* — “यह समिति कॉलेज की पुलिस के रूप में नशे के विरुद्ध कार्य करेगी। सूचनाओं, काउंसलिंग और जागरूकता के माध्यम से कॉलेज को नशा मुक्त बनाने का हरसंभव प्रयास करे।” उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक कॉलेज में ऐसी समिति गठित की जाएगी और उत्कृष्ट कार्य करने वाली समितियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

*जैन कॉलेज में गठित नशा मुक्ति समिति के सदस्य:*
डॉ. नरेंद्र कुमार जैन, राजकुमार शर्मा, रवि दुबे, गौरव जैन, दक्षय दुबे, कुमारी भावना नवले, श्रीमती अंकित शर्मा, कुलदीप प्रजापति, सुजल कड़ेरे, कृष राठौर, विक्रम अहिरवार, निधि सक्सेना, निकिता।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज