विधायक के प्रयासों से मनोरा में स्वीकृत हुआ 50 लाख का मंगल भवन, क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर
गंजबासौदा,
क्षेत्रीय विधायक हरि सिंह रघुवंशी के प्रयासों से मनोरा वासियों को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। ग्राम मनोरा में 50 लाख रुपये की लागत से एक भव्य मंगल भवन का निर्माण स्वीकृत हुआ है। यह स्वीकृति पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा दी गई है।
उल्लेखनीय है कि मनोरा गांव में हर वर्ष भव्य रूप से जगदीश स्वामी रथयात्रा का आयोजन किया जाता है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान रुकने और ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण श्रद्धालुओं को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए विधायक हरि सिंह रघुवंशी ने मंत्री प्रहलाद पटेल से मनोरा में एक बड़े मंगल भवन के निर्माण की मांग की थी।
मंत्री द्वारा इस मांग को स्वीकारते हुए 50 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिससे अब मनोरा में एक अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मंगल भवन का निर्माण होगा। यह भवन न केवल धार्मिक आयोजनों में उपयोगी होगा, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
, क्षेत्र वासियों ने मंत्री प्रहलाद पटेल का आभार व्यक्त करते हुए इस पहल की सराहना की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें