एक्सीडेंट में घायल को मेडिकल कॉलेज के अस्पताल पहुंचाने वाले आदर्श हुये सम्मानित मिले 25 हजार - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 24 जुलाई 2025

एक्सीडेंट में घायल को मेडिकल कॉलेज के अस्पताल पहुंचाने वाले आदर्श हुये सम्मानित मिले 25 हजार

राह-वीर योजना के तहत विदिशा के आदर्श तिवारी को पुरस्कृत

एक्सीडेंट में घायलों को मेडिकल कॉलेज के अस्पताल पहुंचाने में की थी मदद

विदिशा

    राहवीर योजना अंतर्गत विदिशा के समाजसेवी श्री आदर्श तिवारी को 25 हजार की राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। उनके द्वारा 8 जून की रात्रि में विदिशा के दुर्गा नगर चैराहा पर हुई दुर्घटना में हुए गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में पहुंचाने के नेक कार्य करने के फल स्वरुप उक्त योजना तहत उन्हें सम्मानित किया गया है।

    सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संलग्न राह वीर योजना की गाइडलाइन जारी की गई हैजिसमें सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल पीड़ितों को गोलडन हॉर के अंदर अस्पताल तक ले जाने वाले व्यक्तियों को राह-वीर के रूप में परिभाषित कर उनके द्वारा किये गये कार्यों के लिए प्रोत्साहन स्वरूप इसके पूर्व में जारी गुड समरितन योजना की तुलना में 5000 के बजाय 25000 एवं सर्टीफिकेट से प्रोत्साहित करने संबंधी प्रावधान है।

   राह-वीर योजना के क्रियान्वयन हेतु गठित जिला स्तरीय मूल्यांकन समितिविदिशा की बैठक में श्री आदर्श तिवारी को राह-वीर योजना से पुरस्कृत किया गया है जिसके तहत उन्हें 25 हजार रुपये की राशि प्रदाय की गई है।

    थाना सिविल लाईन विदिशा क्षेत्रांतर्गत आठ जून 2025 को रात्रि 11 बजे के लगभग दुर्गा नगर चैराहा पर एसबीआई एटीएम के सामने एक काले रंग की बिना नम्बर की स्कार्पियो चालक ने अपना वाहन तेजी व लापरवाही से चलाते हुए राहगीर महिला फूलबाई सेन पत्नी मोहन बाबू सेन उम्र 55 साल नि. दुर्गानगर विदिशा को टक्कर मार दी थी एवं स्कार्पियो पेड से जाकर टकरा गई जिसमें सवार तीन व्यक्ति भी घायल हुये थे। मौके पर प्रत्यक्षदर्शी आदर्श तिवारी द्वारा चारों घायलों को अपने वाहन से मेडीकल कालेज विदिशा पहुंचाया गया एवं इलाज के लिए भर्ती कराया गया जिससे घायलों का समय पर उपचार सम्भव हो सका।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज