शिवराज सिंह के क्षेत्र में अब तो, श्मशान घाटों से भी चिल्लाने लगा विदिशा का विकास मरने के बाद भी इंसान को नहीं मिल रही शांति - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 24 जुलाई 2025

शिवराज सिंह के क्षेत्र में अब तो, श्मशान घाटों से भी चिल्लाने लगा विदिशा का विकास मरने के बाद भी इंसान को नहीं मिल रही शांति

अब तो श्मशान घाटों से भी चिल्लाने लगा विदिशा का विकास

मरने के बाद भी इंसान को नहीं मिल रही शांति
हरीश भावसार,
विदिशा,
पूर्व मुख्यमंत्री , केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सांसद ओर विकास के यह हाल 
विदिशा जिले के ग्यारसपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सीहोद का मामला। 
70 वर्षीय देवा बाई लोधी की मृत्यु हो जाने पर परिजन बारिश के बीच लेकर गए दाह संस्कार के लिए, पहले दल-दल वाली सड़क से जैसे तैसे श्मशान घाट तक शव को लेकर पहुंचे तो वहां टीन शेड न होने पर दाह क्रिया की समस्या खड़ी हो गई।

शोक ग्रस्त ग्रामीणों ने जुगाड़ के टीन सेट में किया वृद्धा का अंतिम संस्कार

 विकास चिल्ला रहा है और वोटर झल्ला रहा है?
गांव से लेकर दिल्ली तक भाजपा की सत्ता... फिर विदिशा जिले में सालों से कटा विकास का पत्ता?
 सड़कों का ऐसा जाल बिछाया गया है कि अर्थी से मुर्दा भी उठकर बैठ जाए, और बोले कि यमराज ने अपने लोक में लेने से मना कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज