मानवता की मिशाल-
विदिशा मानोरा पुलिया पर फंसी गर्भवती महिला को थाना ग्यारसपुर पुलिस और होमगार्ड्स ने मिलकर सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल*
विदिशा,
ग्यारसपुर- जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच जब मानोरा पुलिया उफान पर थी और रास्ता पार करना जोखिम भरा हो गया था,उसी समय एक महिला की डिलेवरी होने उसके उसको लेकर अस्पताल पहुँचने का प्रयास में लेकिन जब देखा कि नदी उफान पर है उस समय थाना ग्यारसपुर की पुलिस टीम और होमगार्ड स्टाफ ने साहस और संवेदनशीलता की अनोखी मिसाल पेश की।पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन, थाना प्रभारी निरीक्षक सीमा राय और उनकी पुलिस टीम एवं होमगार्ड जवानों ने जोखिम उठाते हुए गर्भवती महिला निवासी मोहम्मदगढ़ को पुलिया पार कराकर सुरक्षित बाहर निकाला और तत्परता से एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल पहुंचाया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें