हरियाली अमावस्या पर पंचतत्व ने पौधे रोपकर मनाया अपना स्थापना दिवस- - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 24 जुलाई 2025

हरियाली अमावस्या पर पंचतत्व ने पौधे रोपकर मनाया अपना स्थापना दिवस-

हरियाली अमावस्या पर पंचतत्व ने पौधे रोपकर मनाया अपना स्थापना दिवस-      

भारी बारिश में भी समिति के सदस्यों ने पौधे रोपे ।   

  गंजबासौदा-
पंचतत्व संरक्षण समिति प्रतिवर्ष हरियाली अमावस्या के दिन पौधारोपण कर अपना स्थापना दिवस  मनाती है. आज ही के दिन से पंचतत्व ने पौधे लगाने का कार्य शुरू किया था। विगत दो दशक से भी अधिक समय से समिति पर्यावरण संरक्षण एवं संबर्द्धन हेतु जनजागरण करती आ रही है. इस वर्ष समिति ने नगर के शासकीय संजय गांधी महाविद्यालय में पौधारोपण किया.बरसते  पानी में भी पौधारोपण हुआ .                     सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ,रक्त सेवा समिति संरक्षक राजेश तिवारी, जनपद प्रतिनिधि देवेंद्र रघुवंशी (दिप्पू) , स्टेट बैंक मैनेजर आशुतोष सोनी ,  नरेंद्र ठाकुर एवं पंचतत्व के अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह दांगी की उपस्थिति में जामुन, आम, जाकरंडा  ओर पीपल किस्म के पौधों का पौधारोपण किया गया.  पौधे समिति ने उपलब्ध कराए, उनकी सुरक्षा के लिए आयरन ट्री गार्ड समिति के सदस्यों ने परिजनों को समर्पित किए. समिती के सदस्य स्व. श्री महेश व्यास जी की स्मृति में व्यास परिवार ने, सदस्य स्व  महेश गुप्ता जी की स्मृति में गुप्ता परिवार द्वारा, स्व. श्रीमती लक्ष्मीबाई दांगी कुल्हार की स्मृति में अन्वी दांगी,दांगी परिवार ने, स्व. श्रीमती कुंदनबाई अहिरवार की स्मृति में एल आर अहिरवार द्वारा, स्व. श्रीमती अर्चना जैन जी जन्मदिन के अवसर पर विमल जैन ने , 05 पौधे के संरक्षण के लिए भारतीय स्टेट बैंक मुख्य ब्रांच ने दिए इस अवसर पर पंचतत्व के प्रमोद सिंह राजपूत ने बताया समिति पिछले 5
पांच वर्षों से इस ग्राउंड में पौधे लगाते आ रही है और आज हम लगभग 50 पौधे से ऊपर रोपण कर चुके है और पेड़ बन गए समिति सभी सहयोगियों का आभार मानती है .सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने नगर में पौधा लगाने पर बचाने के अभियान का श्रेय पंचतत्व संरक्षण समिति को देते हुए कहा कि समिति के एस जी एस कॉलेज में पौधों को बढ़ाने कार्य तो धर्मेंद्र सिंह और उनके मित्रों का कार्य जो भरी गर्मी में भी पानी देकर बड़ा कर रहे हैं  इस अवसर स्टेट बैंक के मैनेजर ने समिति के सदस्य नरेश दांगी, वीरेंद्र दांगी धर्मेंद्र.दांगी को 100 फिट की नली पानी देने के लिए भी भेंट की,        इस तरह पौधों का रोपणकर  पंचतत्व संरक्षण समिति का स्थापना दिवस  उल्लास पूर्वक मनाया गया. समिति विगत 25 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के लिये जनजागरण हेतु प्रयासरत है. समिति का ध्येय वाक्य है " स्वस्थ समाज के लिये एक आधारभूत अभियान " समिति इस उद्देश्य के लिये ही कार्यरत है.इस अवसर पर पंचतत्व के सदस्य प्रमोदसिंह राजपूत,प्रवीण भावसार,मनोज राठौर,सन्देश जैन,विजय अग्रवाल,मनोज यादव, द्वारका चौरसिया, रवि गुप्ता, प्रमोद जैन, राकेश खंडेलवाल,राजेन्द्र व्यास,राजेन्द्र सिंह ठाकुर, धीरेन्द्र सिकरवार,राकेश पुरोहित, अरुण दांगी, बबलू दांगी, राकेश,नरेश दांगी ब्रजेन्द्रसिंह,रमनसिंह, अमित दांगी, अशोक भावसार, जगदीप सिंह राजपुत रामबाबू श्रीवास्तव अभिषेक श्रीवास सहित बड़ी संख्या में पंचतत्व सदस्य एवं स्टेट बैंक से आशुतोष सोनी मुख्य प्रबंधक 
रविन्द्र ननहोरे ,उप प्रबंधक 
पवन वर्मा कृषि क्षेत्र अधिकारी 
सुमित कुमार ,अभिलाषा पितलिया ,अंकित रैकवार गणमान्य  नागरिक जन उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज