48 घंटे बाद मिला शव
गंजबासौदा,
पार्थिव शिवलिंग विसर्जन के दौरान वेतवा नदी में बही राजकुमारी दांगी का शव आज मिला।
SDRF-कुरवाई की टीम ने शव को नदी से बरामद किया।
महिला ग्राम मुटर्रा की रहने वाली थी।
🔍 खोज अभियान में: ▪️ 26 जवान,
▪️ 3 नावें,
▪️ ड्रोन कैमरे,
▪️ होमगार्ड, SDRF और आपदा मित्र जुटे थे।
शनिवार को कलेक्टर अंशुल गुप्ता और SP रोहित काशवानी मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन की समीक्षा की।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें