इग्नू में एम्.बी.ए.(MBA) कार्यक्रमों के लिए जुलाई 2025 सत्र हेतु प्रवेश प्रारंभ
भोपाल,
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2025 सत्र के लिए प्रबंधन में स्नातकोत्तर कार्यक्रम (MBA) में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा मान्यता प्राप्त है और इसका उद्देश्य प्रबंधन और व्यवसाय से जुड़े क्षेत्रों में आवश्यक कौशल का विकास करना है। इस कार्यक्रम को देश के प्रमुख प्रबंधन विशेषज्ञों द्वारा आधुनिक उद्योग की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जिससे यह कार्यक्रम व्यावसायिक दृष्टिकोण से अत्यंत प्रासंगिक बनता है।
इस संदर्भ में IGNOU क्षेत्रीय केंद्र भोपाल के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. उमेश चन्द्र पाण्डेय ने बताया, कि MBA कार्यक्रम उन विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है, जो किसी भी क्षेत्र में स्नातक की डिग्री के उपरांत प्रबंधन में दक्षता प्राप्त कर अपने करियर को एक नई दिशा देना चाहते हैं। यह कार्यक्रम हाल में ही स्नातक उत्तीर्ण किया हो या कार्यरत पेशेवरों दोनों के लिए उपयुक्त है। इग्नू के इस MBA कार्यक्रम में कुल 28 पाठ्यक्रम (116 क्रेडिट) शामिल हैं, जिनमें 20 कोर पाठ्यक्रम, 7 विशेषज्ञता पाठ्यक्रम तथा 1 प्रोजेक्ट पाठ्यक्रम सम्मिलित हैं। छात्र मानव संसाधन प्रबंधन, वित्तीय प्रबंधन, संचालन प्रबंधन, विपणन प्रबंधन तथा सेवाएं प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता का चयन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त बैंकिंग एवं वित्त (MBF), मानव संसाधन प्रबंधन (MBAHM), वित्तीय प्रबंधन (MBAFM), संचालन प्रबंधन (MBAOM), एवं विपणन प्रबंधन (MBAMM) जैसे विशिष्ट MBA पाठ्यक्रम भी उपलब्ध हैं।
इग्नू एम्.बी.ए.(MBA) कार्यक्रम की उपलब्धता अब अंग्रेजी के अलावा हिंदी माध्यम में भी होगी तथा इस पाठयक्रम में प्रवेश लेने हेतु न्यूनतम पात्रता 3 वर्षीय स्नातक डिग्री है जिसमें सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 50% अंक तथा आरक्षित वर्ग के लिए 45% अंक अनिवार्य हैं।
डॉ. अंशुमान उपाध्याय अपर निदेशक ने बताया, IGNOU से MBA कार्यक्रम शिक्षा की पहुंच को व्यापक बनाते हुए व्यावसायिक कौशल को उन्नत करने में सहायक हैं। इन पाठ्यक्रमों को प्रबंधन क्षेत्र के प्रसिद्ध विद्वानों ने उद्योगों की नवीन आवश्यकताओं एवं वर्तमान समय की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए निर्मित किया है। यह कार्यक्रम सामान्य स्नातक विद्यार्थियों तथा कार्यरत व्यक्तियों के कौशल अभिवृद्धि के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध होगा। इन पाठ्यक्रमों में मल्टीप्ल एग्जिट का प्रावधान रखा गया है और यदि कोई विद्यार्थी पहले दो सेमेस्टर (56 क्रेडिट) पूरा कर लेने के बाद कार्यक्रम से बाहर होना चाहता है, तो उसे पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDIM) प्रदान किया जा सकता है।
आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और इच्छुक छात्र https://ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जुलाई सत्र 2025 हेतु प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। प्रवेश से संबंधित किसी भी अधिक जानकारी हेतु इच्छुक छात्र इग्नू की वेबसाइट या इग्नू के अध्ययन केन्द्र अथवा क्षेत्रीय केन्द्र पर व्यक्तिगत रूप से अथवा ईमेल rcbhopal@ignou.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें