व्यापारीयों से रुपये लेकर फरार होने वाले आरोपी को पकड़ा पुलिस ने लाखों की रकम बरामद - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 12 जुलाई 2025

व्यापारीयों से रुपये लेकर फरार होने वाले आरोपी को पकड़ा पुलिस ने लाखों की रकम बरामद

*थाना गंजबासौदा शहर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

गंजबासौदा,
थाना गंजबासौदा शहर पुलिस ने व्यापारीयों से रुपये लेकर फरार होने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नीरज पिता देवीदीन साहू उम्र 30 वर्ष निवासी ललिता नगर कोलार रोड भोपाल (म.प्र.) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 9,40,000/- रुपये बरामद किए गए हैं।

*क्या था मामला?*

फरियादी हितेश तलरेजा ने अपने कर्मचारी नीरज साहू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने 8 जुलाई 2025 को गंजबासौदा से 9,68,700/- रुपये कलेक्शन कर बेईमानी पूर्वक अपने कब्जे में रखकर अमानत में खयानत की है।

*पुलिस कार्यवाही*

पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन में गठित पुलिस टीमों ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए विशेष अभियान चलाया। आरोपी को टोरिया मोहल्ला छतरपुर से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार आरोपी
नीरज पिता देवीदीन साहू उम्र 30 वर्ष निवासी ललिता नगर कोलार रोड भोपाल (म.प्र.)
*जप्ती*
9,40,000/- रुपये
उपरोक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम की विशेष भूमिका रही, जिसमें थाना निरीक्षक संजय वेदिया, सउनि रतिराम राठौर, प्र.आर.39 हरवेन्द्र सिंह, प्र.आर.699 सतेन्द्र रावत, आर.90 राहुल सरवैया शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज