लोकायुक्त की ट्रैप कार्यवाही में 9000 की रिश्वत लेते पटवारी रंगेहाथ गिरफ्तार - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 30 जून 2025

लोकायुक्त की ट्रैप कार्यवाही में 9000 की रिश्वत लेते पटवारी रंगेहाथ गिरफ्तार

 लोकायुक्त की ट्रैप कार्यवाही में रिश्वत लेते पटवारी रंगेहाथ गिरफ्तार

भोपाल, 
पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के मार्गदर्शन में आज लोकायुक्त पुलिस भोपाल की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए *पटवारी उज्जवल उपाध्याय* को *₹9000 की रिश्वत* लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।
शिकायत *प्रदीप माली*, निवासी तहसील हुजूर, जिला भोपाल द्वारा की गई थी, जिसमें बताया गया था कि ग्राम गोलखेड़ी में *उसकी पैतृक ज़मीन के फोती नामांतरण* के एवज में पटवारी उज्जवल उपाध्याय रिश्वत की माँग कर रहा है।

शिकायत के सत्यापन के बाद *पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल दुर्गेश राठौर* ने ट्रैप *टीम गठित की, जिसमें टीम प्रभारी दिलीप झरवड़े, उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह पटेल* सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।

टीम ने आज *गोलखेड़ी स्थित नायरा पेट्रोल पंप* के पास ट्रैप ऑपरेशन चलाया और आरोपी पटवारी को ₹9000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
*कार्रवाई जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज