भारत में शिक्षा क्षेत्र में साइबर सुरक्षा संकट: एक डिजिटल आपदा की ओर ----उमंग सिंघार नेताप्रतिपक्ष मध्यप्रदेश - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 21 जून 2025

भारत में शिक्षा क्षेत्र में साइबर सुरक्षा संकट: एक डिजिटल आपदा की ओर ----उमंग सिंघार नेताप्रतिपक्ष मध्यप्रदेश

भारत में शिक्षा क्षेत्र में साइबर सुरक्षा संकट: एक डिजिटल आपदा की ओर ----उमंग सिंघार

भोपाल, 

मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार ने आज जारी अपने एक बयान में कहा कि भारतीय स्कूलों और अनुसंधान संस्थानों पर हर सप्ताह औसतन 8,487 साइबर हमले हो रहे हैं, जो वैश्विक औसत (4,368/सप्ताह) से लगभग दोगुना है - यह जानकारी "Check Point Research" की रिपोर्ट में सामने आई है।

श्री सिंघार ने कहा कि भारत में शिक्षा सबसे अधिक निशाना बनाया जाने वाला क्षेत्र बन चुका है, छात्रों के डेटा की सुरक्षा के लिए कोई राष्ट्रीय रणनीति मौजूद नहीं है।

श्री सिंघार ने कहा कि यह संकट क्यों है? क्योंकि:
1. स्कूलों में साइबर सुरक्षा के लिए बजट की भारी कमी है।
2. बिना सुरक्षा उपायों के तेजी से हो रहा डिजिटलीकरण और
3. तकनीकी रूप से प्रशिक्षित प्ज् स्टाफ की भारी कमी बड़ा कारण है।

वहीं छात्रों और परिवारों की संवेदनशील जानकारी असंरक्षित और बिना निगरानी के स्टोर की जा रही है।

श्री सिंघार ने कहा कि जहां एक ओर सरकार ष्डिजिटल इंडियाष् के प्रचार पर करोड़ों रूपये खर्च कर रही है, वहीं स्कूलों की साइबर सुरक्षा पर कोई ठोस निवेश नहीं किया जा रहा।

उन्होंने कहा कि यह केवल एक तकनीकी समस्या नहीं है - यह एक राष्ट्रीय सुरक्षा और बच्चों की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मुद्दा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज