topstarnews.mp
सागर,
सागर में कृषि विस्तार अधिकारी संतोष कुमार जैन का “पाप का घड़ा” आखिरकार रिटायरमेंट से ठीक एक दिन पहले ही भरकर फूट गया!
सालों तक किसानों की मेहनत की कमाई से रिश्वत की फसल काटते रहे, लेकिन किस्मत भी देखिए रिटायरमेंट से पहले ही 50 हजार की घूस लेते रंगे हाथों पकड़े गए, अब पेंशन की जगह जेल का “सम्मान” मिलेगा!
लगता है ऊपर वाले ने भी सोच लिया था अब बहुत हो गया, अब तो इस पापी का हिसाब यहीं कर दो!
क्या आपको लगता है, ऐसे लोगों को कभी सबक मिलता है या फिर नया जुगाड़ शुरू हो जाता है?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें