गंजबासौदा
वर्षों से लंबित गंजबासौदा को जिला बनाने की मांग को लेकर आज एक बार पुनः गंजबासौदा को जिला बनाओ अभियान समिति एवं मित्र मंडल के तत्वाधान में
नेताओं से भरोसा टूटता देख भगवान की शरण पहुंचे समाजसेवी सक्सेना
सक्सेना ने कहा त्रिलोक दर्शी परम सत्ता संपूर्ण संसार की सृष्टि का संचालन करने वाले भगवान जगन्नाथ स्वामी जी ,बलदाऊ जी तथा सुभद्रा देवी जी के श्री चरणों में गंजबासौदा को जिला बनाने के लिए ज्ञापन निवेदित किया गया। भगवान की कृपा का संकेत भी मिला जब ज्ञापन देते समय इंद्र देवता ने भी आशीर्वाद देने रिमझिम वर्षा के रूप में आशीर्वाद दिया ।समिति संयोजक शैलेन्द्र सक्सेना ने बताया कि सामाजिक रूप से राजनैतिक रूप से तथा विभिन्न प्रकार के संगठनों के माध्यम से गंजबासौदा को जिला बनाने की मुहिम वर्षों से जारी है तथा अब परम सत्ता का शुभ आशीर्वाद प्राप्त हो इस भावना से आज पुनः गंजबासौदा को जिला बनाने के लिए भगवान के श्री चरणों में ज्ञापन निवेदित किया गया इस अवसर पर समिति सदस्यों सहित सैकड़ों नर नारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है की नगर की जनता ने समाज सेवियों ने व्यापारियों ने छात्रों ने लगातार सरकार से नेताओं से जनप्रतिनिधियों से जिला बनाने मां ग की थी लेकिन वर्षों गुजरने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया हताश उम्मीद लिए अब नगर की जनता भगवान के दरबार में पहुंच रही है,अब सब भगवान भरोसे सक्सेना,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें