सर्राफा व्यापारियों* के साथ लगातार हो रही वारदातों को लेकर व्यापारियों ने मांगा कलेक्टर से शस्त्र लाइसेंस - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 19 जून 2025

सर्राफा व्यापारियों* के साथ लगातार हो रही वारदातों को लेकर व्यापारियों ने मांगा कलेक्टर से शस्त्र लाइसेंस

व्यापार महासंघ के अध्यक्ष  मुन्नालाल  जैन* के नेतृत्व में *छोटा सर्राफा एसो.* के पदाधिकारीगण

 विदिशा ,
जिले के *सर्राफा व्यापारियों को शस्त्र लाईसेंस दिये जाए के संबंध* में *जिले के कलेक्टर  अंशुल गुप्ता से मिले.*

छोटा सर्राफा एसो. के पदाधिकारी विदिशा जिले के कलेक्टर  अंशुल  गुप्ता  से मिलकर *सर्राफा व्यापारियों* के साथ  लगातार हो रही *वारदातों जैसे रहाजनी लूट खशोट डकेती सर्राफा व्यापारियों कि हत्याएँ* आदि *विषय को लेकर सर्राफा व्यापारि असुरक्षित हैं* *व्यापारियों कि आत्म रक्षा हेतु शस्त्र लायसेंस कि मांग रखी.* *माननीय कलेक्टर महोदय ने संज्ञान में लेते हुए व्यापार महा. के लेटर हेड के साथ सभी सर्राफा के लेटर हेड लगाकर माननीय कलेक्टर महोदय जी को आवेदन देने का कहा हैं और शस्त्र लायसेंस का फार्म भरने का बोला हैं साथ ही शस्त्र लायसेंस देने का हर संभव मदद करने का आश्वाशन दिया हैं.*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज