एम्स अस्पताल भोपाल की ब्लड बैंक से चोरी गये एफएफपी प्लाज्मा की चोरी का किया खुलासा ।*
एम्स अस्पताल भोपाल की ब्लड बैंक से चोरी गए एफएफपी प्लाज्मा का बाजार मूल्य करीबन 12 लाख रुपये है
* आरोपी लक्की पाठक, दीपक पाठक, अंकित केलकर व अमित जाटव से प्लाज्मा बेचकर मिले नगदी रुपयो मे से 8 लाख 57 हजार रुपये जप्त ।*
आरोपी करण चव्हाण व शाम बडगुजर को गिरफ्तार कर कुल 1123 युनिट एफएफपी प्लाज्मा पैकेट बरामद ।*
भोपाल,
पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अति.पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल अवधेश गोस्वामी द्वारा समुचित दिशा निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देशो के अनुक्रम मे पुलिस उपायुक्त महोदय जोन 02 भोपाल श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय जोन 02 भोपाल गौतम सोलंकी, सहायक पुलिस आयुक्त मिसरोद श्री रजनीश कश्यप के निर्देशन मे तथा थाना प्रभारी बागसेवनिया निरीक्षक अमित सोनी के नेतृत्व मे थाना बागसेवनिया की टीम उनि. संजय दुबे, उनि. हेमराज कुमरे, प्रआर नितिन खरे, आर.3499 आशीष गौर, आर.3535 अनुज तिवारी, आर. रितेश गंदवाने, आर. धर्मदेव यादव, आर. अवतार गुर्जर, आर. अनिल राठौर, व आर. रवि कुमार व तकनीकी शाखा से आर. भूपेन्द्र उईके व मआर पल्लवी की टीम गठित की गई। जिन्होने एम्स भोपाल की ब्लड बैंक से चोरी गए एफएफपी प्लाजमा की घटना का किया खुलासा ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 29/09/025 को प्रभारी सुरक्षा अधिकारी भोपाल ज्ञानेंद्र प्रसाद एम्स भोपाल द्वारा एम्स ब्लड बैंक में रक्त चोरी की घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज कराने आवेदन पत्र दिया था आवेदन पत्र की जाँच के दौरान इंचार्ज डाक्टर प्रतूल सिन्हा के कथन लेख किये डाक्टर प्रतूल सिन्हा के कथन एवं आवेदन पत्र मजमून से आरोपी अंकित केलकर व एक अन्य के विरूध्द अपराध धारा 305(ए) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया था।
*अनुसंधान-* अपराध कायमी के बाद अपराध की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना बागसेवनिया की टीम द्दारा अथक प्रयास व लगन से तकनीकि की मदद से कार्य कर दिनांक 04/10/025 को अपराध के आरोपी अंकित केलकर पिता स्व.अजबलाल केलकर जो कि एम्स भोपाल की ब्लड बैंक का आउटसोर्स कर्मचारी था जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर पीआर लेकर अपराध की घटना व चोरी गये एफएफपी प्लाज्मा के संबध में पूछताछ की तो आरोपी ने अपने पूर्व के साथी अमित जाटव पिता कमलसिंह जाटव एवं लक्की पाठक पिता देवीप्रसाद पाठक के साथ मिलकर अपराध की घटना को अंजाम देना बताया आरोपी अंकित केलकर व अमित जाटव लक्की पाठक एक दूसरे को लाईव सेवर ब्लड बैंक भोपाल से परिचित थे एवं आरोपी अंकित केलकर की कंपनी का दिनांक 30/09/025 को टेंडर खत्म हो रहा था। जिसका आरोपियों ने एम्स भोपाल की ब्लड बैंक से प्लाज्मा चोरी करने की प्लानिंग की और दिनांक 18/09/025 से दिनांक 27/09/025 के बीच 1150 एफएफपी प्लाज्मा के पैकेट चोरी करना बताया ।
आरोपी अंकित केलकर के मेमोरेंडम के आधार पर दिनांक 05/10/025 को अमित जाटव पिता कमलसिंह जाटव एवं लक्की पाठक पिता देवीप्रसाद पाठक को गिरफ्तार कर प्लाज्मा के संबध में पूछताछ करने पर बताया कि आरोपीगणो द्वारा चोरी किया गया प्लाजमा लाईफ सेवर ब्लड बैंक के लकी पाठक व दीपक पाठक को दिया गया था।
आरोपी लक्की पाठक व दीपक पाठक ने उक्त चोरी गये प्लाजमा को नासिक के रहने वाले शाम बड़गूजर एवं औरंगाबाद के करन चव्हाण को 5800/-रूपये प्रति लीटर के हिसाब से बेचा था शाम बड़गूजर इन्दौर के के नंदानगर में थैलीसीमिया ब्लड बैंक तथा करण चव्हाण औरंगाबाद में सहयाद्री ब्लड बैंक एवं सिरपुर महाराष्ट्र स्वर्गीय मुकेश भाई पटैल ब्लड बैंक संचालित करते है जो चोरी किये गये प्लाज्मा को फार्मा कंपनियों को बेंचने की फिराक में थे परंतु पुलिस द्वारा की गई त्तपरता से आरोपीगणो को प्लाजमा को बेंचने का मौका नही मिल सका। प्लाजमा का उपयोग जले हुऐ मरीजों के लिये एल्वोविन बनाकर उपयोग किया जाता है एवं फार्मा कंपनीयों द्वारा विभिन्न प्रकार की दवाईंया बनाने में उपयोग लिया जाता है आरोपी लक्की पाठक 10 वीं पास है तथा आरोपी का बड़ा भाई दीपक पाठक 12 वीं पास है जिसने अलग ब्लड बैंक में नौकरी की है जिसने पूछताझ मे बताया कि इसी कारण से आरोपी दीपक पाठक के अलग अलग राज्यों की ब्लड बैंकों से संपर्क थे व आरोपी दीपक की पत्नी भी आरोपी दीपक के साथ लाईव सेवर बैंक भोपाल में नौकरी करती थी जिसने डीएमएलटी कोर्स कर रखा है।
1.आरोपी अंकित केलकर पिता अजबलाल केलकर उम्र 26 साल निवासी ग्राम मेडीबाडा थाना बारसिवनी जिला बालाघाट हाल मकान.न.आई-1, राजभवन परिसर अरेराहिल्स जिला भोपाल।
2.अमित जाटव पिता कमलसिंह जाटव उम्र 25 साल निवासी ग्राम महलपुरा थाना करेली जिला नरसिंहपुर हाल मुकेश कुमरे का किराये का मकान शिवाजी नगर बरखेडा पठानी गोविंदपुरा जिला भोपाल.
3.लक्की पाठक पिता देवीप्रसाद पाठक उम्र 30 साल निवासी गणेश कालोनी बरखेडी कला रातीबड जिला भोपाल
4.दीपक पाठक पिता देवीप्रसाद पाठक उम्र 35 साल निवासी पटेल कालेज के सामने, रातीबड जिला भोपाल.
5. शाम बडगुजर पिता सुभाष बडगुजर उम्र 27 साल निवासी त्रिमूर्ती चौक हनुमान मंदिर के पास, थाना अम्बड, जिला सिडकू नासिक महाराष्ट्र, हाल पता थैलीसीमिया ब्लड बैंक नंदा नगर इन्दौर.।
6. करण चव्हाण पिता सोमनाथ चव्हाण उम्र 25 साल निवासी ग्राम मोगरा माझल गांव थाना दिनद्रूड जिला बीड महाराष्ट्र हाल पता गली न.1 हनुमान नगर छत्रपती संभाजी नगर औरगांबाद महाराष्ट्र।
(1)- 1123 यूनिट प्लाजमा (लगभग 224 लीटर )
जिसकी कीमत करीबन 1172000/- ग्यारह लाख ब्हात्तर हजार रुपये है।
(2)- 857000/- आठ लाख सत्तावन हजार रुपये आरोपीगणो से रिकवर कर जप्त किये गये है।
(3)- एक डीपफ्रीजर कीमत करीनब 27 हजार रुपये।
अंकित केलकर विगत तीन वर्ष से एम्स अस्पताल भोपाल की ब्लड बैंक शाखा का आउट सोर्स कर्मचारी है जिसकी एम्स अस्पताल की भोगोलिक स्थित का पूर्ण ज्ञान था जिसने इसी का लाभ लेकर कार्यस्थल पर कार्य़ करते हुये आऱोपी द्वारा साथी अमित जाटव व लक्की पाठक व दीपक साथ प्लानिंग प्लाज्मा चोरी की घटना को अंजाम दिया उक्त घटना में और भी लोग शामिल हो सकते है तकनीकी आधार पर पहचान स्थापित की जा रही है।
।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें