भोपाल, मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने ने 5 मामलों में लिया संज्ञान,हो सकती है कार्रवाई
सर्विस रोड़ पर शराबखाने के कारण लोग हो रहे परेशान.. गुना जिले के ब्यावरा के गुना रोड़ पर हाईवे किनारे सर्विस रोड़ से लगी शराब दुकान के कारण परमसिटी आवासी कॉलोनी के रहवासियों को कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शराब की दुकान के पास शाम के समय रोड पर असामाजिक तत्वों एवं वाहनों का जमावड़ा लग जाता है, इस कारण वहां से गुजरने वाले लोगों एवं कॉलोनी के लोगों को कई परेशानी का सामना करना पड़ता है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने जिला आबकारी अधिकारी, गुना से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है
खाद की किल्लत से किसान हो रहे परेशान.....
शिवपुरी जिले के करैरा क्षेत्र सहित कई केंद्रों पर खाद के टोकन के लिये किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खाद के लिये महिलाओं, बच्चे और बुजुर्गों को तेज बारिश में भीगते हुये लाइन में खड़े होना पड़ता है। इसी दौरान करैरा के शासकीय स्कूल में पढ़ने वाली एक छठवीं की छात्रा भी स्कूल छोड़ टोकन लेने पहुंची। कई किसान सुबह से ही खाद के टोकन के लिये लाइन में लग जाते है और बारिश के बीच भीग भी जाते है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, शिवपुरी से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें