ललितपुर उत्तर प्रदेश
प्रेम नामदेव,
अखिल भारतीय नामदेव दर्जी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम भैया नामदेव द्वारा डीएम को एडीएम के माध्यम से ज्ञापन पत्र दिया गया संत शिरोमणी नामदेव जयंती एवं देवउठनी एकादशी के पवन पर्व पर स्थानीय अवकाश करवाने की मांग की गई प्रेम भैया नामदेव ने कहा कि हम ओर हमारा संगठन पहले भी मुख्य मंत्री,राज्यपाल,एवं प्रधान मंत्री जी को भी कई बार भेज चुके हैं कि। संत शिरोमणी नामदेव जी महाराज जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश किया जाए लेकिन आज तक मांग पूरी नहीं की गई आज कलेक्टेड में ज्ञापन दिया की 1 नम्बर 2025 को नामदेव जयंती हैं और देव उठनी ग्यारस हैं तो एक दिन का अवकाश किया जाए और साथ ही जयंती के दिन पुलिस व्यवस्था मुहैया की जाए जिससे किसी भी समाज बंधु ओर न ही नगर वासियों को कोई दिक्कत हो त्यौहार पर मार्केट में भीड़ बहुत होती हैं उसी को देखते हुए प्रशासनिक सुविधा मुहैया कराई जाए और डीएम साब को नामदेव जयंती का आमंत्रित पत्र दिया राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम भैया नामदेव,राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी सतेंद्र नामदेव, प्रदेश संरक्षक मनोज नामदेव, वाल किशन नामदेव बाबा, प्रमोद नामदेव एड, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश नामदेव रोड़ा, जिला उपाध्यक्ष कमलेश नामदेव, असूल नामदेव, नगर अध्यक्ष दीपक पटवारी, राममिलन नामदेव, जिला महा मंत्री छोटे लाल नामदेव, मनोज नामदेव गोल्डी, युवा जिलाध्यक्ष विनोद नामदेव आकाश नामदेव, श्री राम नामदेव, मुकेश नामदेव, राजेश नामदेव एवं नामदेव दर्जी महासभा के पदाधिकारी उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें